छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत द्वारा हेट स्पीच किए जाने की भाजपा ने की शिकायत…

दुर्ग। राजनांदगांव लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल के नामांकन हेतु दिनांक 2 अप्रैल 2024 मंगलवार को आयोजित जनसभा में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबंध में दिए गए बयान को अमर्यादित, अपमानजनक, अभद्र, भड़काऊ और हिंसात्मक भाषण अर्थात हेट स्पीच की श्रेणी में मानते हुए भाजपा ने इसकी शिकायत भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन आयोग को की है।

दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में भाजपा की न्यायिक प्रक्रिया और चुनाव आयोग समन्वय समिति के सौरभ चौबे, सुरेंद्र कौशिक और राजेंद्र कुमार पाध्ये ने चरणदास महंत के खिलाफ हेट स्पीच किए जाने संबंधी शिकायत करने का निर्णय लिया।

उक्त शिकायत में जिला भाजपा उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार पाध्ये के हवाले से यह कहा गया है कि चरणदास महंत के उक्त बयान मीडिया के माध्यम से दुर्ग जिले में प्रसारित हुआ है जिससे कि दुर्ग जिले में जनसामान्य में आक्रोश उत्पन्न हुआ है। प्रधानमंत्री जी के विरुद्ध चरणदास महंत का बयान एक स्वच्छ और शांत चुनावी प्रक्रिया को बाधित कर हिंसा और उन्माद फैलाने वाला है। हेट स्पीच को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों और न्यायालयीन आदेश की स्पष्ट अवहेलना चरण दास महंत द्वारा की गई है। उक्त कृत्य चुनाव आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है।

जिला भाजपा उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार पाध्ये ने चरणदास महंत पर आवश्यक कानूनी कार्यवाही करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य में उनके चुनाव प्रचार पर तत्काल प्रतिबंध लगाए जाने की मांग भारत निर्वाचन आयोग से की है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button