छत्तीसगढ़दुर्ग

ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में आयोजित दो दिवसीय फाग प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए- विधायक ललित चंद्राकर…

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंजोरा मंडल के अंतर्गत आने वाले विभिन्न ग्राम थनोद, खपरी, आलबरस बिरेझर व चिंगारी में आयोजित दो दिवसी फाग प्रतियोगिता एवं वैशाली मंडल के रूआबांधा सेक्टर में आयोजित होली मिलन समारोह में ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक ललित चंद्राकर सम्मिलित हुए एवं उपस्थित ग्रामीण जन एवं आयोजन कर्ताओं को इस आयोजन को लेकर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए होली पर्व की बधाई भी दी।

आयोजित कार्यक्रम में विधायक ललित चंद्राकर ने संबोधित करते हुए कहा कि विविध संस्कृति का परिचायक हमारा देश है खासकर हमर छत्तीसगढ़ के निवासी जिन्होंने अपनी संस्कृति सहजने को सहज के रखा है खासकर होली पर्व के समय फाग गीत जो गाया जाता है सुभता का परिचायक है और ऐसे आयोजन कर्ताओं को मैं कोटि-कोटि प्रशंसा करता हूं और उम्मीद और आशा करता हूं कि ऐसे आयोजन लगातार करते रहे रंगोत्सव का पर्व होली आप सभी के जीवन में खुशहाली देकर जाए।

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंजोरा मंडल अंतर्गत विभिन्न ग्रामों थनौद खपरी , आलबरस, बिरेझर व चिंगरी ) में आयोजित फाग स्पर्धा में सरपंच श्रीमती आशा देशमुख जी, लक्ष्मण देशमुख ,लिकेश्वर देशमुख, ग्राम पटेल द्वारका ,ओमप्रकाश यादव, राजेन्द्र हरमुख , रिसाली मंडल के रूआबांधा सेक्टर में आयोजित होली मिलन समारोह में मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र शेंडे जी,पप्पू दीपक चन्द्राकर जी,राजू जंघेल जी, दशरथ साहू जी, सुनील साहू जी,विपुल वर्मा जी,कंचन सिंग जी,बी वर्मा, श्रवण कुमार, रितेश,व समस्त गणमान्य जन उपस्थित रहे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button