कैरियररोजगार

SSC Bharti: भारत सरकार में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, जल्द करें आवेदन….

SSC Recruitment 2024: भारत सरकार के इन विभागों में नौकरी (Sarkari Naukri) सर्च कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छा मौका है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 मार्च 2024 से एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर शुरू हो गई है.

इस भर्ती अभियान के माध्यम से जूनियर इंजीनियर के कुल 968 पदों पर भर्तियां की जाएगी. उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन 18 अप्रैल तक या उससे पहले कर सकते हैं. अगर आप भी एसएससी के माध्यम से इन पदों पर नौकरी करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए तमाम खास बातों को ध्यान से पढ़ें.

एसएससी में आवेदन करने की योग्यता

उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करने का मन बना रहे हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.

एसएससी में आवेदन करने के लिए देना होगा शुल्क

उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उन्हें आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये का भुगतान करना होगा. महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी) और आरक्षण के लिए योग्य पूर्व सैनिकों से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. आवेदन शुल्क का भुगतान भीम यूपीआई, नेट बैंकिंग, या वीज़ा, मास्टरकार्ड, मेस्ट्रो, या रुपे क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग करके किया जा सकता है.

यहां देखें अप्लाई करने का लिंक और नोटिफिकेशन

SSC Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने का लिंक
SSC Recruitment 2024 नोटिफिकेशन

ऐसे करें आवेदन

एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर उस लिंक पर क्लिक करें, जहां अप्लाई लिखा हो.
अपना पंजीकरण करके अकाउंट में लॉग इन करें.
आवेदन फॉर्म भरें और शुल्क का भुगतान करें.
सबमिट बटन पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें.
आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button