दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अन्तर्गत ग्राम कुथरेल में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय गिरधारी दास मानिकपुरी जी के 100वें जन्म जयंती के अवसर पर आयोजित जन्म शताब्दी कार्यक्रम में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ जहां स्व गिरधारी दास मानिकपुरी जी, स्व. तिलोचन सिंह साहू जी, स्व. लखन लाल चंद्राकर जी, स्व. बुधराम साहू जी, स्व. कन्हैया लाल साहू जी आदि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के देश के प्रति उनकी सेवाओं को स्मरण कर श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें नमन किया। राष्ट्र के लिए उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जितेंद्र साहू जी, लोमश चंद्राकर जी, प्रमोद साहू जी, नरेन्द्र दास मानिकपुरी जी, पेमेंद्र दास मानिकपुरी जी, भीमेंद्र दास मानिकपुरी जी, श्रवण चंद्राकर जी, पूर्णिमा मानिकपुरी जी, मोहमी मानिकपुरी जी, हीरा मानिकपुरी जी, इन्दु मानिकपुरी जी, चांदनी मानिकपुरी जी, शांति मानिकपुरी जी, निर्मला मानिकपुरी जी, रूपा मानिकपुरी जी, गंगा मानिकपुरी जी व परिवार जन व बड़ी संख्या में ग्राम वाशी उपस्थिति रहे।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे