
भिलाई – भाकपा( माले) लिबरेशन भिलाई द्वारा 23 मार्च को राष्ट्र नायक भगत सिंह और उनके साथियों राजगुरु ,सुखदेव की 93 वीं शहादत दिवस के अवसर पर सेक्टर 6, भिलाई में बैठक किया गया. बैठक में आज के ही दिन शहीद हुए क्रांतिकारी कवि अवतार सिंह पाश को भी याद किया गया. बैठक की शुरुआत तमाम क्रांतिकारी शहीदों को 1 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि से हुई.
बैठक में समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष व लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए लड़ने और कारपोरेट-सांप्रदायिक-अपराधिक गठजोड़ के खिलाफ आवाज बुलंद करने की अपील की गई.
बैठक में स्वतंत्रता ,समानता और भाईचारे के लिए फिर से खड़े होने और 2024 के चुनावों में तानाशाह मोदी शासन को हराने का संकल्प लिया गया. बैठक में बृजेन्द्र तिवारी, अशोक मिरी, शिव कुमार प्रसाद, अमल कृष्णा, आर पी चौधरी ,वासुकी प्रसाद उन्मत, दीनानाथ प्रसाद, किशन यादव, श्यामलाल साहू आदि लोग उपस्थित थे.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे