छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

छत्तीसगढ़ की छोटी-छोटी पर महत्वपूर्ण जानकारी…पढ़े पूरी खबर…

जप्त नकदी को अवमुक्त करने एवं शिकायतों के निराकरण हेतु समिति गठित

दुर्ग / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा जिले में लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के दौरान जप्त की गई नकदी इत्यादि को अवमुक्त करने के लिए तथा इस संबंध में प्राप्त शिकायतों के निराकरण हेतु समिति गठित की गई है। समिति में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, नोडल अधिकारी ईईएम, सहायक नोडल अधिकारी ईईएम और वरिष्ठ कोषालय अधिकारी शामिल है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार समिति, पुलिस अथवा स्थैतिक निगरानी दल या उड़नदस्ता द्वारा की गई जप्ती के प्रत्येक मामले की अपनी ओर से जांच करेगी।

समिति द्वारा यह पाया जाता है कि मानक प्रचालन प्रक्रिया के अनुसार जप्ती के संबंध में कोई प्राथमिकी/शिकायत दर्ज नहीं की गई है या जहां जप्ती किसी अभ्यर्थी या राजनीतिक दल या किसी निर्वाचन अभियान इत्यादि से जुड़ी हुई नहीं है तो वह ऐसे व्यक्तियों को जिनसे नकदी जप्त की गई थी। ऐसी नकदी रिलीज के बारे में स्पीकिंग आदेश जारी करने के पश्चात् रिलीज आदेश करने के लिए तत्काल कदम उठायेगी। समिति सभी मामलों का अवलोकन करेगी तथा जप्ती पर निर्णय लेंगी।

लोकसभा निर्वाचन हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम

दुर्ग / लोकसभा निर्वाचन-2024 हेतु जिला स्तर पर आयोजित प्रशिक्षणों की प्रस्तावित कार्य योजना तैयार की गई है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी बी.के. दुबे से मिली जानकारी अनुसार 06 अप्रैल को बीआईटी भिलाई/साइंस कालेज दुर्ग में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक 01, 02, 03 का प्रथम प्रशिक्षण, 07 अप्रैल को बीआईटी भिलाई में डाक मतपत्र, 13 एवं 14 अपै्रल को बीआईटी भिलाई/साइंस कालेज दुर्ग में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी 01, 15 अप्रैल को बीआईटी भिलाई में माइक्रो ऑर्ब्जवर का प्रथम प्रशिक्षण एवं कमिशनिंग टीम का प्रशिक्षण, 27 व 28 अप्रैल को बीआईटी भिलाई/साइंस कालेज दुर्ग में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक 01, 02, 03 का द्वितीय प्रशिक्षण आयोजित की जाएगी।

इसी प्रकार 29 अप्रैल को बीआईटी भिलाई में माइक्रो आब्जर्वर का द्वितीय प्रशिक्षण, 02 मई को मतदान सामग्री वितरण एवं वापसी टीम का प्रशिक्षण, 03 व 04 मई को बीआईटी भिलाई/साइंस कालेज दुर्ग में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक 01, 02, 03 का तृतीय प्रशिक्षण, 30 व 31 मई को बीआईटी भिलाई में माइक्रों ऑब्जर्वर सहित मतगणना कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण और 03 जून को बीआईटी भिलाई में माइक्रों ऑब्जर्वर सहित मतगणना कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण आयोजित की जाएगी।

अवकाश स्वीकृति हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त

दुर्ग / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान जिले के लिए समस्त प्रकार के अवकाश की स्वीकुति हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दुर्ग अश्वनी देवांगन को नोडल अधिकारी अवकाश स्वीकृति नियुक्त किया है। आदेशानुसार नोडल अधिकारी सीईओ श्री देवांगन को लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने तक अवकाश के संबंध में प्राप्त समस्त आवेदनों के परीक्षण उपरांत शासन के दिशा-निर्देशों/रियायतों के अंतर्गत निराकरण की कार्यवाही सुनिचित करने कहा गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।

मृतक के परिजनों को मिली 16 लाख रुपए की आर्थिक सहायता

दुर्ग / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने दुर्घटना में मृतक के परिजनों को 16 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम खोपली थाना उतई तहसील एवं जिला दुर्ग निवासी भुनेश्वरी सपहा की विगत 04 मार्च 2022 को तालाब के पानी में डूबने से मृत्यु हो गयी थी। इसी प्रकार ग्राम उमदा, तहसील पाटन जिला दुर्ग निवासी  डोमनदास भारती की विगत 14 नवम्बर 2022 को तालाब के पानी में डूबने से मृत्यु हो गयी थी। संगम चौक वार्ड क्र. 10 जामुल तहसील भिलाई-03 जिला दुर्ग निवासी अजय सेन की विगत 06 जनवरी 2023 को तालाब के पानी में डूबने से मृत्यु हो गयी थी।

वार्ड नं. 15 बजरंग नगर उतई तहसील व जिला दुर्ग निवासी अमन कश्यप की 13 अप्रैल 2023 को नहर के पानी में डूबने से मृत्यु हो गयी थी। कलेक्टर द्वारा शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन के प्रावधानों के अनुरूप स्व. भुनेश्वरी सपहा की माता श्रीमती कचरी बाई को, स्व. डोमनदास भारती की पत्नि श्रीमती गहना भारती को, स्व. अजय सेन के पिता शिव कुमार सेन को एवं स्व. अमन कश्यप के पिता रमेश कुमार कश्यप कोे 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।

जिला चिकित्सालय दुर्ग में राष्ट्रीय दल द्वारा किया गया मूल्यांकन

दुर्ग / जिला चिकित्सालय दुर्ग में राष्ट्रीय दल द्वारा विगत 20 एवं 21 मार्च 2024 को दो दिवसीय राष्ट्रीय गुणवत्ता मानक कार्यक्रम अंतर्गत मूल्यांकन किया गया। सिविल सर्जन डॉ. ए.के.साहू के अनुसार जिला चिकित्सालय के कुल 18 विभाग इस कार्यक्रम अंतर्गत पूर्व से ही 3 वर्षो के लिए क्वालिटी सर्टिफाइड है। यह मूल्यांकन नेशनल हेल्थ सिस्टम रिसोर्स सेंटर दिल्ली के नेशनल एसेसर डॉ.दीपक नामदेव एवं डॉ. श्रीनिवास श्रीराम द्वारा किया गया। 2 दिनों तक अस्पताल के ओ.पी.डी., कैजुअल्टी, आई.पी.डी., लेबर रूम, ऑपरेशन थियेटर, शिशु वार्ड, नवजात गहन चिकित्सा इकाई एवं फार्मेसी का गहन मूल्यांकन किया गया। दिल्ली से आए सदस्यों द्वारा बताया गया की यह मूल्यांकन एनक्यूएएस के रूटीन मूल्यांकन से अलग है जो की पहले से सर्टिफाइड फैसिलिटी का सर्प्राइज तौर पर बिना बताए किया जाता है।

जिसमे 90 प्रतिशत संस्थाएं सफल नही हो पाता परंतु जिला चिकित्सालय में दी जाने वाली सेवाए गुणवत्तापूर्ण एवं काफी अच्छी है। एसेसर में यह भी बताया कि जिला चिकित्सालय दुर्ग में दी जाने वाली सेवाएं प्रदेश के अन्य चिकित्सालयों के लिए एक बेंचमार्क सेट कर रही है पूरे प्रदेश में जिला चिकित्सालय दुर्ग रोल मॉडल की तरह कार्य कर रहा है, पूरे मूल्यांकन के दौरान सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. अरूण कुमार साहू एवं आर.एम.ओ. सह अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. अखिलेश यादव के नेतृत्व में सभी विभागों के विभागाध्यक्षों एवं वार्ड / नर्सिंग इंचार्ज की पूरी टीम द्वारा सफलतापूर्वक करवाया गया जिसमे प्रत्येक विभाग के 8 अलग अलग क्षेत्रों का काफी गहन मूल्यांकन किया गया है।

नमूने अवमानक पाए जाने पर 14 विक्रेताओं पर 10 लाख 5 हजार रूपए का अर्थदण्ड अधिरोपित

दुर्ग / छत्तीसगढ़ के खाद्य सुरक्षा आयुक्त के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पदेन उपसंचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन जिला दुर्ग डॉ. जे. पी. मेश्राम के मार्गदर्शन में जिले में पदस्थ खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा त्योहारी सीजन को देखते हुए मिठाईयों की गुणवत्ता जांच की गई। 15 मार्च से 21 मार्च 2024 तक जिले के विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थों जैसे मावा और बारीक बूंदी लड्डू, बेसन एवं मैदा, बेसन लड्डू, मथुरा पेडा व केसर िअक्की, हरेली राईस ब्रान तेल का नमूना संग्रहण किया गया। जिनकी जांच कर खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के तहत् अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। विभाग द्वारा संचालित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला के माध्यम से लगातार भ्रमण कर व्यवसाई एवं उपभोक्ताओं को विभिन्न खाद्य पदार्थ/नास्ता आदि परोसने हेतु अखबारी कागज एवं अखाद्य रंग के उपयोग न करने हेतु कार्यवाही की जा रही है।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी दुर्ग से मिली जानकारी के अनुसार विगत 1 वर्ष में विभिन्न फर्मों से नमूने संकलित किए गए एवं नमूने अवमानक पाए जाने पर न्यायालय द्वारा 14 फर्मों पर कुल 10 लाख 5 हजार रूपए का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। मेसर्स सांई किराना स्टोर्स खुर्सीपार पर पैक्ड मैदा के लिए एक लाख रूपए अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया है। इसी प्रकार मेसर्स बी.एन.एस. फूड, चिखली दुर्ग पर क्रीम रोल के लिए 95 हजार रूपए, मेसर्स जनता किराना स्टोर्स सेक्टर-7 भिलाई पर ड्राई खुली बूंदी के लिए 65 हजार रूपए, मेसर्स सांई स्वीट्स अम्लेश्वर पर मिल्क केक के लिए 30 हजार रूपए, मेसर्स हरिओम जूस कार्नर सेक्टर-9 पर मोसंबी जूस के लिए 55 हजार रूपए, मेसर्स न्यू गौरी होटल स्मृति नगर पर मामा नूडल्स के लिए 45 हजार रूपए, मेमर्स कुमार किराना स्टोर्स धनोरा पर धनिया पाउडर के लिए 75 हजार रूपए, मेसर्स कृष्णा कुल्फी कैलाश नगर पर कुल्फी हेतु 60 हजार रूपए, मेसर्स जेठू किराना गनियारी रसमड़ा पर राजलक्ष्मी टी के लिए 1 लाख रूपए, मेसर्स लक ढ़ाबा अम्लेश्वर पर बिरयानी राईस के लिए 70 हजार रूपए, मेसर्स किसान किराना पाटन पर गरिमा टी के लिए 1 लाख रूपए, मेसर्स मुस्कान स्वीट्स मुरमुंदा पर बूंदी लड्डू के लिए 35 हजार रूपए, मेसर्स होटल अंसारी सुपेला पर वेज बिरयानी के लिए 85 हजार रूपए एवं मेसर्स मिल्क पाईंट अग्रसेन चौक पर पैक्ड दही के लिए 90 हजार रूपए का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया है।

खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा: अवैध औषधि के क्रय-विक्रय पर कार्यवाही

दुर्ग / नगर पुलिस अधीक्षक चिराग जैन (आईपीएस) के मार्गदर्शन में विगत 21 मार्च 2024 को मुखबिर की सूचना पर जिम पार्क नेहरू नगर, भिलाई में टेस्ट परचेज करते हुए दवाई को बेचते हुए आरोपी पकड़ा गया। औषधि निरीक्षक ब्रजराज सिंह और चंद्रकला ठाकुर के अनुसार उन्होंने हार्डवेयर लाइन, सुपेला निवासी अरविन्द साहू को कैरीस्पास कैप्सूल बेचते हुए पकड़ा। आरोपी के पास से लगभग 27 हजार कीमत के लगभग 2200 कैप्सूल बरामद किए गए। कार्यवाही के दौरान बरामद दवाई का गुणवत्ता परीक्षण हेतु नमूना भी लिया गया। आरोपी दुर्ग-भिलाई में घूम घूम कर ग्राहक तलाशकर दवाइयां बेचता था।

आरोपी ने बताया कि लोग इस दवा का सेवन नशे या मानसिक स्थिति को परवर्तित करने के लिए, मनः प्रभावी दवाई के रूप में करते हैं। पूछताछ के दौरान आरोपी ने दवाइयों से संबंधित कोई भी दस्तावेज, ड्रग लाईसेंस या बिल पेश नहीं किया। जप्त दवाइयों को माननीय न्यायालय की अनुमति से अभिरक्षा में लेने के पश्चात अग्रिम विवेचना की जाएगी। कार्यवाही में प्रधान आरक्षक जावेद खान, मनीष अग्निहोत्री, आरक्षक गौर सिंह राजपूत, कमलेश यादव तथा नमूना सहायक कामिनी माहेश्वरी की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।

लोकसभा निर्वाचन-2024: मतदान से संबंधित सामग्रियों को व्यवस्थित करने हेतु लगायी गई अधिकारी-कर्मचारी की ड्यूटी

दुर्ग / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने लोकसभा निर्वाचन-2024 के दौरान मतदान दलों को प्रदाय किये जाने वाले सामग्रियों को व्यवस्थित रूप से जमाये जाने हेतु डिप्टी कलेक्टर महेश सिंह राजपूत को नोडल अधिकरी एवं जिला पंजीयक श्रीमती पुष्पलता ध्रुर्वे को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इनके सहयोग के लिए विभिन्न कार्यालयों के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार पंजीयक लिपिक आशुतोष अग्रवाल, भृत्य पुरेन्द्रदास मानिकपुरी, उच्च श्रेण्ी पंजीयक लिपिक श्रीमती डिम्पल सिन्हा, भृत्य सुरेन्द्र कुमार बंसोड़, राजस्व निरीक्षक श्रीमती सुनिति निषाद, भृत्य राजेश देवांगन, पटवारी रवि प्रकाश देवांगन, भृत्य निर्भय राम साहू, पटवारी हीरादास डहरे, भृत्य शीतला बया, पटवारी सुश्री किरण चन्द्राकर, भृत्य भीमेन्द्र देशमुख, सहायक ग्रेड-2 पुरूषोत्तम लाल ताम्रकार, भृत्य खम्हन लाल साहू, सहायक ग्रेड-2 राजू सारथी, भृत्य संतोष कुमार सोनी, सहायक ग्रेड-2 तेजवंत कुर्रे, भृत्य कुलदीप उमरे की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार डाटा एन्ट्री आपरेटर चन्द्रशेखर तिवारी, भृत्य गजानंद यादव, डाटा एन्ट्री आपरेटर श्रीमती अर्चना मिश्रा, भृत्य रविकुमार यादव, बुक लिप्टर खोमन सिंग साहू, भृत्य रामसनेही साहू, बुक लिप्टर मुकेश कुमार सोनी, भृत्य शंकर लाल यादव, सहायक ग्रेड-3 अरूण कुमार वर्मा, भृत्य कैलाश साहू, सहायक ग्रेड-3 श्रीमती उषा अहीर, भृत्य तुलसीराम यादव, सहायक ग्रेड-3 सुश्री उषा यादव, भृत्य अरूण कुमार पाटिल, सहायक ग्रेड-3 महावीर साहू, भृत्य गौरव ठाकुर, सहायक ग्रेड-3 श्रीमती रेखा तिवारी, भृत्य तेजराम पटेल, सहायक ग्रेड-3 संजय राजपूत, भृत्य घनश्याम सेन, सहायक ग्रेड-3 युगल नेताम, भृत्य नरसिंह यादव, लेखापाल संजय देवांगन, भृत्य प्रशांत वर्मा, सहायक ग्रेड-3 भानुप्रताप यादव, भृत्य हेमंत कुमार वर्मा, सहायक ग्रेड-3 सुश्री ए. फिलिप्स, भृत्य श्रीमती नर्मदा गड़ेवाल को मतदान संबंधित सामग्री को व्यवस्थित करने ड्यूटी लगाई गई है।

लोकसभा निर्वाचन-2024: निर्वाचन कार्य हेतु भवन अधिग्रहण

दुर्ग / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा जिले में लोकसभा निर्वाचन-2024 के सुचारू कार्य संपादन हेतु लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की वैधानिक प्रावधानों के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए लोकसभा निर्वाचन-2024 प्रशिक्षण तथा अन्य निर्वाचन संबंधी आयोजनों के लिए बी.आई.टी. इंजीनियरिंग कॉलेज दुर्ग तथा डाक मतपत्र कार्यों के संपूर्ण संपादन हेतु शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग के परिसर स्थित ऑडिटोरियम डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन हॉल का अधिग्रहण निर्वाचन कार्य समाप्ति अवधि तक किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार उक्त कार्यालय/परिसर को निर्वाचन कार्य के लिए संबंधित कार्य विभाग सुव्यवस्थित आरक्षित रखेंगे। निर्वाचन कार्य हेतु किसी भी समय इसकी आवश्यकता पड़ने पर इसका उपयोग किया जाएगा। भार शाधक अधिकारी का नाम तथा कार्यालय परिसर की चॉबी रखने वाले जिम्मेदार अधिकारी का नाम एवं पदनाम सहित जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने कहा गया है।

डाक मत पत्र हेतु प्रारूप-12/12क में प्रविष्टी सही हो

दुर्ग / लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में सलग्न मतदान कर्मियों हेतु प्रारूप-12/12क में प्रविष्टि हेतु आवश्यक व्यवस्था के संबंध में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी बी.के. दुबे ने सर्व सहायक रिटर्निंग अधिकारी, जिला पंचायत के कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी प्रशिक्षण, नोडल अधिकारी पोस्टल बैलेट, सर्व विभाग एवं कार्यालय प्रमुख और सर्व मास्टर ट्रेनर्स को छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के पत्र का हवाला देते हुए अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार निर्वाचन कार्य में सलग्न कर्मचारियों/अधिकारियों को डाक मतपत्र/ई.डी.सी. के माध्यम से मतदान कराया जाना है।

इसके लिए अत्यंत आवश्यक है कि प्रारूप-12/12क में सभी कर्मचारी/अधिकारियों का भाग संख्या एवं सरल क्रमांक सही-सही दर्ज हो, ताकि उन्हें सही डाक मतपत्र/ई.डी.सी. जारी किया जा सके। विदित हो कि प्रदेश में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के अनुसार संपन्न कराया गया है, जिसमें निर्वाचक नामावली एकीकरण के कारण विधानसभा निर्वाचन-2023 में की गई पीपीईएस की एन्ट्री से अब सरल क्रमांक/भाग संख्या एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक परिवर्तित हो चुका है।

मतदान कर्मियों एवं अन्य निर्वाचन कर्मचारी/अधिकारियों को वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से अपना अद्यतन मतदाता सरल क्रमांक/भाग संख्या खोजे जाने की प्रक्रिया विस्तार से बताई जाये ताकि इनके द्वारा भरे जाने वाले प्रारूप-12/12क में मतदाता सरल क्रमांक/भाग सख्या एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-सही-सही प्रविष्ट किया जा सके। जिले के प्रत्येक प्रशिक्षण केन्द्र के सभी कक्षों में एक डाटा एंट्री ऑपरेटर की व्यवस्था रखी जाए ताकि वह वोटर सर्विस पोर्टल/वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से मतदान कर्मियों को ईपिक नंबर के आधार पर उनके सही-सही भाग संख्या एवं सरल क्रमांक से अवगत करा सके।

कलेक्टर और एसपी ने किया केंन्द्रीय जेल का निरीक्षण

दुर्ग / कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी और पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज जिला केंद्रीय जेल दुर्ग का तड़के सुबह निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों के दल द्वारा जेल के सभी बैरक की जांच पड़ताल की गई। तलाशी के दौरान प्रतिबंधित सामग्री मोबाइल, सिम, उस्तरा, ब्लेड, चाकू, जैसे हस्तनिर्मित औजार, इस्तेमाल किया हुआ चिलम, बीड़ी, सिगरेट, अनावश्यक खाने की वस्तु आदि बरामद किया गया है।

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सुश्री चौधरी और पुलिस अधीक्षक शुक्ला द्वारा जेल अधीक्षक सहित जेल के अधिकारियों व कर्मचारियों को हमेशा सजग होकर ड्यूटी करने और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की सख्त हिदायत दी गई। जेल निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा, एसडीएम मुकेश रावटे, सीएसपी चिराग जैन, डिप्टी कलेक्टर उत्तम ध्रुव, तहसीलदार प्रफुल्ल कुमार गुप्ता, गुरुदत्त पंचभाये, डीएसपी, थाना प्रभारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद थे।

मतदाता फोटो पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेज दिखाकर भी मतदाता कर सकेंगे मतदान

दुर्ग / लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग की ओर से सभी मतदाताओं को निर्वाचक फोटो पहचान पत्र जारी किए गए है। आयोग सभी मतदाताओं से अपेक्षा करता है कि वे मतदान स्थल पर अपना मत देने से पहले अपनी पहचान सुनिश्चित करने के लिए आयोग की ओर से जारी निर्वाचक फोटो पहचान पत्र दिखाएंगे।

जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार यदि कोई निर्वाचक फोटो पहचान पत्र नहीं दिखा पाता है तो भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उनके लिए 12 वैकल्पिक दस्तावेज भी अनुमत किए गए है। ऐसे निर्वाचक जो अपना निर्वाचक फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं, उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए निम्नलिखित 12 वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक प्रस्तुत करना होगा – आधार कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए।

फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंकों/डाकघरों द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसदों/विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र और भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजनों को जारी यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड शामिल है। मतदाता इनमें से कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत कर मतदान कर सकेंगे।

प्रवासी निर्वाचकों को जो अपने पासपोर्ट में विवरणों के आधार पर निर्वाचक नामावालियों में पंजीकृत है, मतदान केंद्र में केवल उनके मूल पासपोर्ट (तथा अन्य कोई पहचान दस्तावेज नहीं) के आधार पर ही पहचाना जाएगा।

निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारियों/कर्मचारियों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं

दुर्ग / लोकसभा निर्वाचन-2024 के दौरान निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारी/कर्मचारियों एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु तैनात बलों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जायेगी। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विभिन्न विभागों से विभिन्न स्तर के अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी निर्वाचन कार्य सम्पन्न करने के लिए लगाई गई है।

जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार चुनाव कार्य में आदेशित अधिकारी/कर्मचारी के स्वास्थ्य में किसी प्रकार के स्वास्थ्य सुविधा हेतु राज्य के समस्त शासकीय अस्पतालों में निःशुल्क चिकित्सा/ईलाज प्रदान किया जायेगा। जिले में शासकीय अस्पतालों में सुविधा उपलब्ध नहीं होने अथवा आपातकालीन स्थिति के लिए निःशुल्क चिकित्सा/ईलाज प्रदान करने हेतु राज्य एवं राज्य के बाहर के चिकित्सालयों को चिन्हांकित किया गया है। जिसमें बालाजी अस्पताल मोवा रायपुर, नारायणा अस्पताल देवेन्द्र नगर रायपुर और रामकृष्णा केयर अस्पताल पचपेड़ी नाका रायपुर शामिल है। इसी प्रकार राज्य के बाहर के चिन्हांकित चिकित्सालयों में केयर हॉस्पिटल हैदराबाद और अपोलो अस्पताल विशाखापट्टनम शामिल है।

उक्त चिकित्सालयों में आवश्यकता पड़ने पर निर्वाचन कार्य में शामिल शासकीय अधिकारी/कर्मचारी एवं अशासकीय अधिकारी/कर्मचारी तथा सुरक्षा बलों एवं स्टॉफ के उपचार की सुविधा जिले के शासकीय चिकित्सालयों में उपलब्ध न होने की स्थिति में जिला प्रशासन के माध्यम से राज्य नोडल एजेंसी संचालनालय स्वास्थ्य सेवाओं द्वारा इन चिकित्सालयों में रिफर किये जायेंगे।

लोकसभा निर्वाचन-2024: स्थैतिक निगरानी दल में आंशिक संशोधन

दुर्ग / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा जिले में लोकसभा निर्वाचन-2024 के सुचारू संचालन हेतु पूर्व में गठित स्थैतिक निगरानी दल में आंशिक संशोधन किया गया है। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार विधानसभा क्षेत्र 63 दुर्ग ग्रामीण अंतर्गत स्थैतिक निगरानी दल में अशोक कुमार खनिज सुपरवाइजर के स्थान पर हरीश कुमार धृतलहरे सहायक प्राध्यापक छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय दुर्ग की नियुक्ति की गई है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।

वीडियो निगरानी टीम में आंशिक संशोधन

दुर्ग / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिले में लोकसभा निर्वाचन-2024 के सुचारू संचालन हेतु पूर्व में गठित वीडियो निगरानी टीम में आंशिक संशोधन किया है। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार विडियो निगरानी दल विधानसभा क्षेत्र 62 पाटन में योगेश्वर उपाध्याय मुख्य नगर पालिक अधिकारी नगर पंचायत पाटन के स्थान पर सौरभ वाजपेयी मुख्य नगर पालिक अधिकारी नगर पंचायत पाटन विडियो निगरानी टीम में शामिल किये गये हैं। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।

लोकसभा निर्वाचन-2024: सेक्टर अधिकारी बदले गए

दुर्ग / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिले में लोकसभा निर्वाचन-2024 के सुचारू संचालन हेतु पूर्व में जारी सेक्टर अधिकारी नियुक्ति आदेश में आंशिक संशोधन किया है। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार विधानसभा क्षेत्र 62 पाटन अंतर्गत सेक्टर अधिकारी हरीश सक्सेना सीजीएम जिला उद्योग केन्द्र दुर्ग के स्थान पर सिमोन एक्का मुख्य महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र दुर्ग को नियुक्त किया गया है। आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button