छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

भिलाई इस्पात संयंत्र के ओएचपी बी विभाग में किया वृक्षारोपण…

भिलाई इस्पात संयंत्र के ओर हैंडलिंग प्लांट – बी विभाग में विगत दिनों पर्यावरण के संरक्षण हेतु वृक्षारोपण किया गया। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (लौह) तापस दासगुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक (ओएचपी) एच के पाठक, महाप्रबंधक (ओएचपी-मैकेनिकल) एम हुसैन, महाप्रबंधक (ओएचपी-ऑपरेशन) ए के सिंह और महाप्रबंधक (ओएचपी-इलेक्ट्रिकल) एन जी हलदर सहित प्रमुख अधिकारीगण वृक्षारोपण अभियान में पर्यावरण के प्रति जागरूक करने हेतु एकजुट होकर वृक्षारोपण किया। ओर हैंडलिंग प्लांट बी विभाग द्वारा की गई यह पहल, एन्वार्मेंटल सस्टेनेबिलिटी के प्रति भिलाई बिरादरी की ओर से संगठन की जिम्मेदारी और समर्पण को रेखांकित करती है।

वृक्षारोपण अभियान ओएचपी बी के क्रशिंग प्लांट के करीब, मैरी गो राउंड (एमजीआर) क्षेत्र को हरा-भरा करने के लिए किया गया है। यह स्थान जहां वैगनों को ट्रैक हॉपर में उतारा जाता है, सामग्री प्रबंधन कार्यों में पर्यावरण संरक्षण के एकीकरण पर विशेष जोर देता है। इस पहल का उद्देश्य, इस क्षेत्र को हरा-भरा करके, आसपास की सुंदरता बढ़ाते हुए और पारिस्थितिक विविधता को समर्थन करते हुए, सामग्री प्रबंधन गतिविधियों के पर्यावरणीय प्रभाव को कम करना है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button