chhattisgarhछत्तीसगढ़दुर्गभिलाई
यूथ पॉवर एसोसिएशन भिलाई जिला नयी टीम गठित…

भिलाई / राष्ट्र का गौरव से सम्मानित संगठन यूथ पावर असोसीएशन के केंद्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक जय प्रकाश यादव ने यूथ पॉवर असोसीएशन भिलाई जिला अध्यक्ष फ़ैज़ अली खुरसिपार ,जिला महामंत्री भानु राम यादव नेवई ,जिला महामंत्री भास्कर कुमार राव दुर्ग ,जिला उपाध्यक्ष मोनु पांडेय भिलाई 3,जिला मंत्री राजेश कुमार भिलाई 3, जिला कोषअध्यक्ष जय प्रकाश साहू, जिला मीडिया प्रभारी वैभव जैन रिसाली, जिला सोशल मीडिया प्रभारी वासु विपिन वर्मा सहित अन्य को नियुक्त किया गया ! इनकी नियुक्ति से युवाओं में हर्ष व्याप्त है l
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे