सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के सेक्टर- 9 स्थित पं जवाहर लालनेहरू अस्पताल और अनुसंधान केंद्र के बाल रोग विभाग द्वारा, छत्तीसगढ़ किशोर स्वास्थ्यअकादमी और दुर्ग-भिलाई बाल चिकित्सा अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में, 17 मार्च 2024 को अस्पताल के सभागार में “किशोरावस्थास्वास्थ्य” पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था। इसकार्यशाला का आयोजन शिक्षिकाएं, नर्सिंग छात्र-छात्राओं और डॉक्टरों को किशोरावस्थास्वास्थ्य के बारे में संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से सीएसआर की प्रजनन और बालस्वास्थ्य गतिविधि के तहत किया गया था।
इस कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्यसेवांयें) डॉ एम रविन्द्रनाथ द्वारा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनीता द्विवेदी औरविभिन्न विशेषज्ञ के संबंधित विभागाध्यक्ष की उपस्थिति में, कार्बन फुटप्रिंट को कम करनेकी एक पहल के रूप में ई-लैंप दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। कार्यशालाके सत्रों के दौरान, किशोरावस्था स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों जैसेपोषण, टीकाकरण, सोशल मीडिया एडिक्शन, मादक द्रव्यों का सेवन और यौन संबंधो के बारेमें भी चर्चा की गई। कार्यशाला में आये राज्य भर के प्रतिष्ठित वक्ताओं जैसे डॉमधुश्री देशपांडे, डॉ एपी सावंत, डॉ अमर सिंह ठाकुर और डॉ किरण मखीजा सहित डॉज्ञानेश मिश्रा ने कार्यशाला के सत्रों के दौरान अपने बहुमूल्य विचार साझा किये।
बीएसपीके विभिन्न वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों और पीजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग केस्नातकोत्तर नर्सिंग छात्र-छात्राओं की सक्रिय भागीदारी रही। इस अवसर पर नर्सिंग केविद्यार्थियों द्वारा किशोरावस्था स्वास्थ्य पर आधारित एक रोचक रोल प्ले का मंचनभी किया गया। कार्यशालाका आयोजन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रमोद बिनायक एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉकौशलेंद्र ठाकुर के मार्गदर्शन में, बाल रोग एवं नवजात विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉसंबिता पाण्डेय के नेतृत्व में एसीएमओ डॉ एन एस ठाकुर, डॉ सुबोध कुमार साहा नेसफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया। कार्यक्रमके प्रारंभ में डॉ संबिता पाण्डेय ने स्वागत भाषण दिया, जिसमें उन्होंने किशोरावस्थासम्बन्धी विषयों के शीघ्र समाधान के लिए शिक्षकों और माता -पिता की भूमिका पर जोरदिया।
इस सम्मेलन में बाल चिकित्सा टीम में, डॉ संजीबनी, डॉ मीता, डॉ नूतन, डॉ कौशिक,डॉ सीमा, डॉ माला, डॉ सुभाश्मिता, डॉ रुचिका और डॉ आनंद के साथ-साथ डीएनबीरेजिडेंट डॉक्टरों की सक्रिय प्रतिभागिता रही।इस एकदिवसीय किशोरावस्था स्वास्थ्य कार्यशाला के उद्घाटन समारोह का संचालन डॉ मालाचौधरी ने किया, जबकि डॉ एन एस ठाकुर ने धन्यवाद ज्ञापन किया। किशोरावस्थाविकास के एक महत्वपूर्ण पड़ाव का प्रतिनिधित्व करती है, जो तेजी से शारीरिक औरमनोवैज्ञानिक परिवर्तनों को चिह्नित करती है। स्वास्थ्य वयस्कता में संक्रमण केलिए स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं और शिक्षकों की भूमिका को महत्वपूर्ण बनाती है।
दिनांक 19.03.2024प्लेट मिल एवंजल प्रबंधन विभाग में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजनसेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के प्लेट मिलएवं जल प्रबंधन विभाग में दिनांक 18 मार्च 2024 को स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यस्थल, घर एवं आसपास केस्थानों में साफ-सफाई रखने एवं स्वच्छता के महत्व के प्रति लोगों में जागरूकतालाने के उद्देश्य से स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस समारोह में प्लेट मिल के महाप्रबंधक(विद्युत/प्रचालन) एस के वर्मा, महाप्रबंधक (प्रचालन) भास्कर राॅय, महाप्रबंधक एवं विभागीय सुरक्षाअधिकारी डी सारंगी, महाप्रबंधक(प्रचालन) सुनील मित्रा, महाप्रबंधक(प्रचालन) संजय त्रिपाठी तथा महाप्रबंधक (डब्ल्यूएमडी) किशोर बुडा, महाप्रबंधक (डब्ल्यूएमडी) श्रीप्रीतपाल सिंह, महाप्रबंधक(डब्ल्यूएमडी) एस के पाण्डे, सहायकमहाप्रबंधक (डब्ल्यूएमडी) अजय नाथ पिल्लै, उप महाप्रबंधक (विद्युत) संजय त्रिपाठी, उप महाप्रबंधक (मेकेनिकल) राजेषगुप्ता सहित युनियन प्रतिनिधि आनंद पाण्डे, संजय कुमार साकुरे, विष्णु राम साहू, तरूण कुमार सेमुअल, सत्य नारायण मेहर एवं बड़ी संख्यामें ठेका श्रमिक और विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में प्लेट मिल के मुख्यमहाप्रबंधक आर के बिसारे ने स्वच्छता पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमअपने कार्यस्थल से ही साफ-सफाई की शुरूआत कर सकते है। अपने-अपने कार्यक्षेत्रोंमें सफाई पर निगरानी रखने के अलावा हमें अपने गली-मोहल्लों में भी सफाई पर ध्यानदेना चाहिए तथा लोगों को जागरूक करना चाहिए।
इन प्रयासों के माध्यम से ही हमस्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने में अपना योगदान दे सकते हैं।जल प्रबंधन विभाग के विभागप्रमुख वमहाप्रबंधक प्रभारी उत्पल दत्ता ने सभी कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा किअपने घरों के साथ-साथ अपने कार्य स्थल एवं आसपास को साफ सुथरा रखकर हम सभी सफाईअभियान को सार्थक बना सकते हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्मिकविभाग की ओर से सहायक प्रबंधक (कार्मिक-मिल्स जोन-3) विजय कुमार तथा अतिरिक्त श्रम कल्याणअधिकारी सुखचंद, श्रीरूहेल सिंह, श्यामलबैनर्जी, श्रीमती नीतासरवरे, श्रीमती मीनू चौहान, गुरूचरण सिंह ने अपना योगदानदिया।
दिनांक 19.03.2024सेक्टर-1 व सेक्टर-4 में दिनांक 21मार्च को जलापूर्ति बाधित रहेगीभिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग (टीएसडी)के अंतर्गत पीएचई अनुभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 21 मार्च(दिन-गुरुवार) को सेक्टर-1 व सेक्टर-4 की तरफ जाने वाली वाटर सप्लाई पाईप लाईन मेंलीकेज दुरुस्त करने हेतु आवश्यक मरमम्त कार्य किया जायेगा| इसहेतु दिनांक 21 मार्च को सेक्टर-1 व सेक्टर-4 में जलापूर्ति बाधित रहने कीसम्भावना है| अतः विभाग द्वारा सम्बंधित क्षेत्र केरहवासियों से सहयोग की अपील की गई है।
दिनांक 19.03.2024 ग्राम कातरो व उमरपोटी में चिकित्सा शिविर का आयोजनसेल-भिलाईइस्पात संयंत्र के तत्वाधान में निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग द्वारानिःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन अपने आस-पास के परिधीय क्षेत्रों एवं खदानक्षेत्रों में किया जाता है। इसी के तहत 16 मार्च 2024 को आदर्श इस्पात ग्राम कातरो तथा 18 मार्च 2024 को उमरपोटी में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस चिकित्सा शिविर केमाध्यम से कुल 149 लोग लाभान्वित हुए|कातरो में चिकित्सा शिविरकातरोमें आयोजित चिकित्सा शिविर में कुल 102 लोगों की जांच करकेउनको दवाई वितरण किया गया। प्रातः 10 बजे से प्रारंभ हुएशिविर में सामान्य जांच, शुगर, बीपीजांच के अतिरिक्त निःशुल्क दवाएं भी प्रदान की गई।
इस शिविर में सीएसआर मेडिकल टीमसे चिकित्सक डाॅ राहुल सिंगरोल, फार्मासिस्ट शषि भूषण,शुगर एवम बीपी परीक्षण के लिए श्रीमती रेखा देव, पंजीयनकर्ता शम्भू दयाल तथा विभाग की ओर से बुधेलाल उपस्थितथे। उमरपोटी में चिकित्सा शिविर उमरपोटीमें आयोजित चिकित्सा शिविर में कुल 47 लोगों की जांच करकेउनको दवाई वितरण किया गया। इस शिविर में सीएसआर मेडिकल टीम से चिकित्सक डाॅ धीरजकुमार, फार्मासिस्ट शषि भूषण, शुगरएवम बीपी परीक्षण के लिए श्रीमती रेखा देव, पंजीयनकर्ता श्रीशम्भू दयाल तथा विभाग की ओर से बुधेलाल उपस्थित थे। भिलाई इस्पात संयंत्र अपने आस-पास केपरिधीय क्षेत्रों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की निःशुल्क सुविधा काफी लंबे समय सेउपलब्ध कराता आ रहा है।
इसका उद्देश्य दूरस्थ ग्रामीण एवं वनांचल क्षेत्र में रहनेवाले लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है। भिलाई इस्पात संयंत्र केसीएसआर विभाग द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन करते हुए निरन्तरस्वास्थ्य शिविरों का आयोजन, संयंत्र के परिधीयक्षेत्रों तथा खनि नगरियों में किया जा रहा है। इसी क्रम में 20 मार्च 2024 को घुघसीडीह तथा 22 मार्च 2024 को महकाकला में चिकित्सा शिविर का आयोजनकिया जाएगा।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे