
भिलाईनगर/ भिलाई निगम क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत वाहन रैली का आयोजन गुरूवार को किया गया है। आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में नागरिको के शत् प्रतिशत मतदान के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा विभिन्न आयाम में मतदाता जागरूकता अभियान चलाये जा रहे है, जिसके तहत निगम भिलाई के वैशाली नगर विधानसभा एवं भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र में वाहन रैली का आयोजन किया गया है। गुरुवार को दोपहर 1 बजे बैकुण्ठधाम, संतोषी पारा मैदान में वाहनो को एकत्र कर स्वीप अक्षर का आकार देकर वाहनो को रैली के रूप में रवाना किया जायेगा।
पश्चात वाहन रैली के रूप में छावनी, केनाल रोड, सुभाष मार्केट, श्रीराम चौक खुर्सीपार, शिवालय ग्राउण्ड, नंदिनी रोड, पावर हाउस ओवर ब्रिज से होते हुए सेक्टर 1 चौक, सेन्ट्रल एवन्यू, सेक्टर 9 चौक, श्रीराम चौक हुड़को, शंकरा स्कूल सेक्टर 8 से होते हुए रैली 3 बजे सेक्टर 7 बीएसपी स्कूल मैदान में पहुॅचेगी जहाॅ वाहनो को कतारबद्व खड़ा कर मतदान दिवस 7 मई का आकार दिया जायेगा । वहां जिला प्रशासन एवं निगम के अधिकारी कर्मचारी की उपस्थित में शत् प्रतिशत मतदान का शपथ लिया जायेगा।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे