छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

छत्तीसगढ़ की छोटी-छोटी पर महत्वपूर्ण जानकारी…पढ़े पूरी खबर…

मृतक के परिजन को 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता

दुर्ग / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने दुर्घटना में मृतक के परिजन को 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम देउरकोना, शिवकोकड़ी, थाना बोरी, तहसील एवं जिला दुर्ग निवासी दौलत राम की विगत 22 जनवरी 2021 को ’’टक्कर मारो और भाग जाओ’’ मोटर दुर्घटना होने से उपचार के दौरान 25 जनवरी 2021 को मृत्यु हो गई थी। जिसके प्रतिकर के रूप में कलेक्टर द्वारा स्व. दौलत राम के वैधानिक प्रतिनिधि छत्रपाल पटेल (पिता) को 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।

मुद्रक एवं प्रिंटिंग प्रेस संचालकों की बैठक 15 मार्च को

दुर्ग / लोकसभा निर्वाचन 2024 के सुचारू संचालन हेतु निर्वाचन सामग्री, पोस्टर्स, पाम्पलेट्स आदि के मुद्रण के संबंध में जिला दुर्ग अंतर्गत मुद्रक एवं प्रिंटर्स की बैठक 15 मार्च 2024 को दोपहर 12.30 बजे से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में जिला कार्यालय दुर्ग के सभाकक्ष में आयोजित की गयी है।

दुर्ग नगर निगम में 8 मुक्तिधामों के जीर्णोद्धार के लिए 2.48 करोड़ रुपए स्वीकृत

दुर्ग / नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने दुर्ग नगर निगम में आठ मुक्तिधामों के जीर्णोद्धार के लिए दो करोड़ 48 लाख चार हजार रुपए मंजूर किए हैं। उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद विभाग द्वारा अधोसंरचना मद के अंतर्गत इन कार्यों के लिए राशि स्वीकृत की गई है। उप मुख्यमंत्री श्री साव ने सभी कार्यों को अच्छी गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा दुर्ग नगर निगम के वार्ड क्रमांक-15 करहीडीह मुक्तिधाम के जीर्णोद्धार के लिए 27 लाख 36 हजार रुपए, वार्ड क्रमांक-17 कादम्बरी नगर मुक्तिधाम के लिए 27 लाख दस हजार रुपए, वार्ड क्रमांक-55 में विद्युत सब-स्टेशन के सामने मुक्तिधाम के लिए 31 लाख 49 हजार रुपए और वार्ड क्रमांक-56 बघेरा मुक्तिधाम के लिए 46 लाख 84 हजार रुपए मंजूर किए गए हैं। विभाग द्वारा वार्ड क्रमांक-57 उरला पश्चिम मुक्तिधाम के लिए 49 लाख 97 हजार रुपए, वार्ड क्रमांक-60 रायपुर नाका मुक्तिधाम के लिए 24 लाख सात हजार रुपए, वार्ड क्रमांक-11 हरनाबांधा मुक्तिधाम के लिए 15 लाख 90 हजार रुपए तथा वार्ड क्रमांक-50 बोरसीभाठा मुक्तिधाम के जीर्णोद्धार के लिए 25 लाख 31 हजार रुपए की स्वीकृति दी गई है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button