दुर्ग / वामपंथी संगठनों भाकपा लिबरेशन,भाकपा, मजदूर संगठन एटक व ऐक्टू, युवा संगठन एआईवाईएफ तथा छात्र संगठन आइसा द्वारा 12 मार्च को महामहिम राष्ट्रपति के नाम योगिता देवागंन अपर कलेक्टर, जिला-दुर्ग, छ.ग.को एक ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन मे दिल्ली में पुलिस द्वारा नमाजियों के प्रति अपमान और हिंसा के खिलाफ प्रतिवाद प्रगट किया गया. प्रतिनिधिमंडल मे विनोद कुमार सोनी, बृजेन्द्र तिवारी, शमीम कुरैशी, आर.पी.चौधरी, धीरेंद्र सिंह, अमल कृष्णा, किशन यादव, पार्थ मलय,ईश्वर यादव, करीम कुरैशी,रमेश दास आदि लोग शामिल थे.
ज्ञापन में कहा गया है कि हम लोग दिल्ली में नमाज पढ़ रहे लोगों पर पुलिस द्वारा लात मारने व अपमानित करने की शर्मनाक घटना पर गहरा रोष व्यक्त करते हैं. संविधान में भाईचारे व धर्म की आजादी की बात कही गई है लेकिन आज उसी संविधान को खत्म करने की साजिश चल रही है.
ज्ञापन में निम्न मांग किया गया है:-
1.नफरत और पुलिसिया बर्बरता पर रोक लगाओ .
2.सुरक्षा कर्मियों का सांप्रदायिकीकरण बंद करो. 3.आरोपी पुलिस वाले को गिरफ्तार करो .
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे