careerJobsरोजगार

CTET 2024: किसी भी स्कूल में मिल जाएगी नौकरी, पूरा होगा सरकारी जॉब का सपना, पास कर लें यह परीक्षा…

CTET 2024 Application Form: सीबीएसई सीटीईटी जनवरी 2024 परीक्षा परिणाम जारी कर चुका है. इसके साथ ही सीटीईटी जुलाई 2024 आवेदन प्रक्रिया भी शुरू की जा चुकी है (CTET July 2024 Registration). आपकी जानकारी के लिए बता दें, सीबीएसई साल में दो बार, जनवरी और जुलाई में, सीटीईटी परीक्षा का आयोजन करता है. सीटीईटी जुलाई 2024 रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर भर सकते हैं.

सरकारी व निजी स्कूलों में शिक्षक की नौकरी हासिल करने के लिए सीटीईटी यानी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करना जरूरी है. सीबीएसई सीटीईटी जनवरी परीक्षा परिणाम और स्कोरकार्ड ctet.nic.in पर चेक कर सकते हैं. अगर आप केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya), जवाहर नवोदय विद्यालय समेत अन्य स्कूलों में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आपको सीटीईटी परीक्षा पास करनी होगी. जानिए सीटीईटी परीक्षा से जुड़ी अहम डिटेल्स.

CTET 2024 Application Form: सीटीईटी परीक्षा देने के क्या फायदे हैं?

सीटीईटी केंद्रीय स्तर पर शिक्षकों की पात्रता परीक्षा है. सीटीईटी परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार सरकारी और प्राइवेट, दोनों तरह के स्कूलों में टीचर पदों के लिए पात्र हो जाते हैं. पीआरटी यानी प्राइमरी टीचर, टीजीटी यानी ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर और पीजीटी यानी पोस्ट ग्रेजुएट टीचर पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास सीटीईटी सर्टिफिकेट अनिवार्य रूप से होना चाहिए (CTET Certificate). हालांकि सिर्फ सर्टिफिकेट होने मात्र से आपको नौकरी नहीं मिल जाएगी.

CTET 2024 Application Form: सीटीईटी सर्टिफिकेट कब तक वैलिड रहता है?

कुछ समय पहले तक सीटीईटी परीक्षा का सर्टिफिकेट 7 सालों तक वैलिड रहता था (CBSE CTET Certificate Validity Lifetime). लेकिन अब यह आजीवन वैध रहता है. हालांकि, ctet.nic.in पर दर्ज जानकारी के मुताबिक, सरकार अपने हिसाब से इसमें बदलाव भी कर सकती है. सीटीईटी सर्टिफिकेट की वैधता बदलने की स्थिति में सीबीएसई पुराने सर्टिफिकेट के रिवाइज्ड मार्क्स स्टेटमेंट या नए सर्टिफिकेट जारी नहीं करेगा.

CTET Result 2024: CTET रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें?

सीटीईटी 2024 रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोडेड है. सीटीईटी जनवरी 2024 परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी नीचे लिखे स्टेप्स के अनुसार अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

1- सीटीईटी जनवरी 2024 रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.

2- होम पेज पर नजर आ रहे CTET 2024 रिजल्ट डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.

3- अब आपको नए पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा.

4- वहां “CTET JANUARY – 2024 Result” लिंक पर क्लिक करें.

5- स्क्रीन पर CTET 2024 रोल नंबर एंटर करें.

6- इतना करते ही सीटीईटी रिजल्ट स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा.

7- सीटीईटी 2024 रिजल्ट चेक कर उसे डाउनलोड कर लें. आप चाहें तो उसका प्रिंटआउट निकालकर भी रख सकते हैं.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button