
भिलाई। इस्पात नगरी भिलाई मे राष्ट्रीय योगासन स्पोट्र्स फेडरेशन के द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ प्रेम निरंजन योगासन खेल संघ और योग लंगर समिति के तत्वाधान मे परमहंस स्वामी सत्यानंद जी की स्मृति मे पहली बार चतुर्थ राष्ट्र स्तरीय योगासन (सब जूनियर, जुनियर व सीनियर बालक व बालिका) खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता का आयोजन 28 मार्च से 30 मार्च 2024 तक भिलाई में किया गया है।
जिसमे सभी प्रांतों से सब जूनियर,जूनियर और सीनियर वर्ग के बालक व बालिका प्रतिस्पर्धी शामिल होंगे। इस प्रतियोगिता मे 20 राज्य जिसमें केरल, तामिलनाडु, कर्नाटक, दिल्ली, पश्चिम बंगाल,गुजरात, मणिपुर,असम नागालैण्ड, राजस्थान मध्य्रप्रदेश, चण्डीगढ़, पंजाब के योग 700 खिलाडियो के भाग लेने की संभावना है। उक्त जानकारी आयोजन समिति के अजित पंडा सचिव छत्तीसगढ प्रेम निरंजन योगासन खेल संघ समिति ने दी है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे