दुर्ग – महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर विधायक ललित चंद्राकर दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम कुथरेल में मां गायत्री एवं नर्मदेश्वर शिवलिंग की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा में सम्मिलित हुए भगवान भोलेनाथ और मां गायत्री से आशीर्वाद लेकर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की साथ ही दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के विभिन्न ग्रामों में आयोजित भगवान भोलेनाथ की अभिषेक एवं पूजा अर्चना कार्यक्रम में भी सम्मिलित हुए क्षेत्र की खुशहाली की कामना करते हुए आयोजनकर्ताओ को और ग्रामीण जनों को भगवान भोलेनाथ के महापर्व महाशिवरात्रि की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि भक्ति के महापर्व में से एक महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर हम सभी अपने आराध्याय देवाधिदेव महादेव की पूजा भक्ति को अपनी मानसा के अनुरूप सुबह की पहली किरण से करने लगते हैं भोलेनाथ का जीवन सादगी से परिपूर्ण उनके जीवन को देखकर हमें सीखने की आवश्यकता है सर्वशक्तिमान होते हुए भी वह सादगी जीवन जीते थे उन्होंने पूरी सृष्टि को बचाने के खातिर समुद्र मंथन के समय निकले विश्व को अपने कंठ में धारण किया मैं उनके आराधना के महापर्व के अवसर पर संपूर्ण ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की खुशहाली के कामना के साथ-साथ छत्तीसगढ़ की भी खुशहाली की कामना करता हूं और आयोजन कर्ताओं एवं ग्रामीण जनों को महाशिवरात्रि के पर्व बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ ।
ग्राम कुतरेल में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर प्रमुख रूप से प्रीतम साहू,रोशन साहू, कुंदन चंद्रकार ,सती चंद्राकार दुलारी देवांगन, दीना देशमुख,राजेंद्र चंद्रकार,भारत यादव , जीतू सेन, बबलू मानिकपुरी विनोद निर्मलकर ,मनोज देशमुख,भेषज चंद्राकार,भूपेंद्र देशमुख रोहित देशमुख, उमेश साहू,द्रोपती बाई सेन,राजिम ठाकुर, भगवती देशमुख,व समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे