बालोद – छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी ने 132/33 अति उच्च दाब विद्युत उपकंेद्र में पॉवर ट्रांसफार्मर की क्षमता 40 एम.व्ही.ए. से बढ़ाकर 63 एम.व्ही.ए. कर जिले की पारेषण क्षमता को मजबूती प्रदान की है। पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के राजनांदगांव स्थित 132/33 के.व्ही.उपकेंद्र पार्रीनाला में आज दिनांक 09 मार्च 2024 को पॉवर ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाकर उर्जीकृत किया गया, जिसका लाभ उपभोक्ताओं एवं किसानों को 10 मार्च से मिलना प्रारंभ हो जाएगा।
उक्त कार्य के होने से राजनांदगांव से आने वाले 33 के.व्ही. परसुली(सिंघोला) फीडर से बालोद जिले के अंतर्गत बालोद संभाग के 33/11 के.व्ही. जेवरतला तथा खामभाठ उपकेंद्र से निकलने वाली 11 के.व्ही.फीडर के अंतर्गत लगभग 30 ग्रामों के किसानों एवं उपभोक्ताओं को बेहतर गुणवत्ता की बिजली पर्याप्त वोल्टेज पर उपलब्ध हो सकेगी।
विद्युत उपकेंद्र को ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध निदेशक राजेश कुमार शुक्ला, मुख्य अभियंता सबस्टेशन ओ एंड एम रायपुर आनंद राव, मुख्य अभियंता राजनांदगांव रीजन टी.के.मेश्राम, मुख्य अभियंता दुर्ग रीजन एम.जामुलकर एवं अधीक्षण अभियंता पारेषण कंपनी सुनील भुआर्य द्वारा उर्जीकृत किया गया इस दौरान संबंधित कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता एवं अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी शामिल हुए।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे