कैरियरछत्तीसगढ़रोजगार

CG SET 2024: छत्तीसगढ़ में 5 साल बाद होगी SET परीक्षा, 13 मई से करें आवेदन….

CG SET 2024 : छत्तीसगढ़ के सरकारी और प्राइवेट यूनिवर्सिटीज व कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के ख्वाब देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. छत्तीसगढ़ राज्य अर्हता परीक्षा (SET) का नोटिफिकेशन जारी हो गया है. इसके लिए आवेदन छत्तीसगढ़ व्यापमं की वेबसाइट पर जाकर 13 मई से किया जा सकेगा. आवेदन की अंतिम तिथि नौ जून तय की गई है.

छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा आयुक्त कार्यालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार छत्तीसगढ़ व्यावसायिक शिक्षा मंडल (CG VYAPAM) की ओर से छत्तीसगढ़ SET का आयोजन 7 जुलाई 2024 को किया जाएगा. परीक्षा दो शिफ्ट में होगी- सुबह 10 बजे से 11 बजे तक और फिर सुबह साढ़े 11 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक. पहली शिफ्ट में पेपर-1 और दूसरी में पेपर-2 परीक्षा होगी.

असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए जरूरी है SET/UGC NET

बता दें कि विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए यूजीसी नेट या SET या पीएचडी पास होना जरूरी है. SET पास करने वाले छत्तीसगढ़ के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती निकलने पर फॉर्म भर सकेंगे.

5 साल बाद होगी SET परीक्षा

छत्तीसगढ़ में SET का आयोजन 5 साल बाद किया जाने वाला है. इससे पहले इस परीक्षा का आयोजन साल 2019 में किया गया था. इस बार SET का आयोजन 19 विषयों- हिंदी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, समाज शास्त्र, राजनीति विज्ञान, इतिहास, भूगोल, फिजिकल साइंस, केमिकल साइंस, मैथमेटिकल साइंस, लाइफ साइंस, कंप्यूटर साइंस, फिजिकल एजुकेशन, कॉमर्स, लॉ, संस्कृत, मनोविज्ञान, लाइब्रेरी साइंस और होम साइंस में किया जाएगा.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button