सामान्य सभा की बैठक 11 मार्च को
दुर्ग / जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक पूर्व में 07 मार्च 2024 को जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की गई थी। जिसे अपरिहार्य कारणो से संशोधन कर बैठक 11 मार्च को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। विषय सूची व एजेण्डा पूर्ववत् है।
प्रधानमंत्री 6 मार्च को शहर की जनता को करेंगे संबोधित, लाभान्वित हितग्राही से करेंगे संवाद
दुर्ग / प्रधानमंत्री जी का संवाद कार्यकम का प्रसारण राज्य शहरी विकास अभिकरण, नवा रायपुर के आदेशानुसार विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन सुबह 10 बजे से किया जाएगा। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयुक्त लोकेश चन्द्राकर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी संबोधित करेंगे।
विकसित भारत विकसित अभियान 6 मार्च 2024 को शहर के चार स्थानों में आयोजित किया जाएगा। वार्ड क्रमांक 2 ढीमर समाज भवन, वार्ड क्रमांक 47 दुर्गा मंच रायपुर नाका, वार्ड क्रमांक 20 कुशाभाऊ ठाकरे भवन एवं वार्ड क्रमांक 29 सतरूपा शीतला मंदिर में कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे।
इस दौरान शहर की लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे। प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी का संवाद कार्यकम का प्रसारण के संबंध में दिनांक 06 मार्च 2024 को शहर क्षेत्रो में संवाद कार्यकम हेतु अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कार्यक्रम के सफल कियान्वयन हेतु संजय ठाकुर, सहायक अभियंता को नोडल अधिकारी एवं गिरीश दीवान, सहायक अभियंता को सहायक नोडल तथा मुक्तेश कान्हे, सिटी मैनेजर को सहायक नोडल नियुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि विकसित भारत योजना अंतर्गत कार्यक्रम समारोह में स्टाल भी लगाए जाएंगे। योजनाओं की उपलब्धियां के साथ योजना से वंचित लोगों को जोड़ा जाएगा। कार्यक्रम मंच पर एलईडी टीवी के जरिए प्रधानमंत्री के संबोधन का लाइव प्रसारण देखा जा सकेगा। स्व-सहायता समूह-संगठनों से जुड़ी महिलाएं संवाद कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
राजनीतिक दलों के प्र्रतिनिधियों के साथ निर्वाचन में होने वाले व्यय के दर निर्धारण पर हुई चर्चा
दुर्ग / राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक अपर कलेक्टर बजरंग कुमार दुबे की अध्यक्षता में 29 फरवरी को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों/राजनीतिक दलों द्वारा विभिन्न मदों पर किए जाने वाले व्ययों के मानक दर निर्धारण किए जाने के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई।
बैठक में निर्वाचन के दौरान प्रयुक्त होने वाले विभिन्न आयटमों के दर के संबंध में चर्चा की गई और विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान विभिन्न मदों पर किये जाने वाले व्ययों के मानक दर निर्धारण की सूची उपलब्ध करायी गई, जिसमें सर्व सम्मति से राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा निर्धारित मानक दर पर अपनी सहमति व्यक्त की तथा उपस्थिति एवं कार्यवाही विवरण में अपना हस्ताक्षर किया। बैठक में आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
प्राप्त जानकारी अनुसार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रोफार्मा में दैनिक व्यय का रख-रखाव को सुविधाजनक बनाने के लिए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 77(1) के अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अभ्यर्थियों द्वारा प्रचार-प्रसार के लिए उपयोग में लाए जाने वाले आवश्यक व्यय की दरों का निर्धारण का आदेश पृथक से जारी किया जाएगा, जिसकी संसूचना पृथक से राजनीतिक दलों को उपलब्ध करायी जाएगी।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत भिलाई नगर वि.ख. के लिए 33.32 लाख रूपए स्वीकृत
दुर्ग / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए भिलाई नगर विधानसभा के 10 कार्यों के लिए 33 लाख 32 हजार 449 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। प्रभारी मंत्री विजय शर्मा द्वारा अनुशंसित उक्त कार्यो का संपादन क्रियान्वयन एजेंसी आयुक्त, नगर पालिका निगम भिलाई द्वारा की जाएगी।
जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड 70 हुड़को भिलाई शहीद चौक शिव मंदिर के समीप पेयजल हेतु एक नग बोर खनन कार्य के लिए 99 हजार 902 रूपये, सेक्टर 06 भिलाई ए मार्केट गुडिया मण्डप के समीप डोमशेड निर्माण कार्य के लिए 7 लाख रूपये, वार्ड 70 हुडको भिलाई के समीप सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए 5 लाख रूपये एवं सेक्टर 06 गुरू संघ सेक्टर 06 भिलाई के समीप शेड निर्माण कार्य के लिए 4 लाख 99 हजार 739 रूपये स्वीकृत की गई है।
इसी प्रकार वार्ड 69 हॉस्पिटल सेक्टर मेंटनेंस ऑफिस के समीप डोमशेड निर्माण कार्य के लिए 8 लाख रूपये, वार्ड 66 सेकटर 7 पूर्व भिलाई में पेयजन हेतु 01 नग बोर खनन कार्य के लिए 99 हजार 902 रूपये, वार्ड 40/41 छावनी राधा कृष्ण मंदिर के समीप भवन निर्माण कार्य के लिए 3 लाख रूपये, वार्ड 49 सुभाष नगर खुर्सीपार भिलाई चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल के समीप पेयजल हेतु 1 नग बोर खनन कार्य के लिए 1 लाख रूपये, वार्ड 48 जोन 03 खुर्सीपार भिलाई स्थित एकता नगर नेताजी मार्केट में पेयजल हेतु 01 नग बोर खनन एवं पाईप लाईन विस्तार कार्य के लिए 1 लाख 32 हजार 958 रूपये एवं सेक्टर 1 सड़क 24 स्थित पेयजल हेतु 01 नग बोर खनन कार्य के लिए 99 हजार 902 रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत दुर्ग ग्रामीण वि.ख. के लिए 15.59 लाख रूपए स्वीकृत
दुर्ग / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के 05 कार्यों के लिए 15 लाख 59 हजार 801 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। प्रभारी मंत्री विजय शर्मा द्वारा अनुशंसित उक्त कार्यो का संपादन क्रियान्वयन एजेंसी मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत दुर्ग द्वारा की जाएगी।
जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बिरेझर शास.हाई.स्कूल में मरम्मत कार्य के लिए 1 लाख 80 हजार रूपये, ग्राम पंचायत नगपुरा शास. मद से निर्मित भवन विष्णु टंडन के घर के पास मरम्मत कार्य के लिए 4 लाख रूपये, ग्राम पंचायत पुरई सार्वजनिक निषाद भवन के पास चबुतरा एवं टाईल्स कार्य के लिए 4लाख रूपये, ग्राम पंचायत विनायकपुर बाजार चौक में गौठान के पास ओपन सार्वजनिक मंच निर्माण के लिए 3 लाख 79 हजार 801 रूपये एवं ग्राम पंचायत कातरो सार्वजनिक मानस चबुतरा के पास सीमेंटीकरण कार्य के लिए 2 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे