छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

सरयु पारिन ब्राह्मण समाज की बैठक सम्पन्न…

भिलाई – सरयु पारिन ब्राह्मण समाज की बैठक सम्पन्न, सरयु परिण् ब्राह्मण समाज की बैठक समाज के भवन ब्रह्म प्रकाश भवन स्मृति नगर में आयोजित किया गया बैठक में समाज के पधाधिकारी, कार्यकारणी सदस्य उपस्थित थे बैठक की शुरुवात भगवान ब्रह्मदेव की प्रतिमा पर माल्यार्पण पूजन करके शुरू किया गया बैठक की अध्यक्षता प्रभु नाथ मिश्रा अध्यक्ष ने किया बैठक का संचालन राम लखन मिश्रा महासचिव ने किया।

बैठक मे मुख्य रूप से प्रभु नाथ मिश्रा अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कार्यकारणी सदस्य को कहा की आगामी अप्रैल या मई माह में ब्रह्मा प्रकाश पत्रिका 2024 वर्ष का विमोचन किया जाएगा इसके पूर्व सभी सदस्यो से आग्रह है कि जिन जिन के लड़के या लड़की विवाह योग्य है वे अपना नाम शीघ्र 12 मार्च के पूर्वसमाज कार्यालय मे या समाज के सदस्यो से संपर्क कर जुड़वा सकते हैं या जिनको भी अपने नाम सुधार या जो भी वीसय हो पत्रिका के विज्ञापन या लेख के संदर्भ में दे सकते हे, बैठक मे समाज के पत्रिका प्रकाशन प्रभारी नागेन्द्र पांडे ने संबोधित करते हुए।

इस पत्रिका के प्रकाशन हेतु सभी सदस्यो से आगे आकर सहयोग की बात कही और सभी सदस्य पत्रिका विमोचन वाले दिन अपनी उपस्थिति दर्ज कराए और अपने परिवार जनों के बच्चो जो विवाह योग्य हो गए हैं उनका विवरण सहित दर्ज करवाए ऐसा निवेदन करता हूं बैठक को समाज के महासचिव रामलखन मिश्रा ने भी संबोधित किया,कार्यकम के अंत में समाज के वरिष्ठ पधाधिकारी पंडित जानकी शरण पांडे एवम पंडित हरिकृष्ण पांडे जी के सानिध्य में मंत्र का उच्चारण करते हुए महान जैन मुनि आचार्य वर विद्या सागर जी महाराज जी के ब्रह्मलीन होने पर एवम भिलाई के रामाशीष यादव के नक्सली विस्फोट मे शहीद होने पर दो मिनट का मौन धारण रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

बैठक मे उपस्थित प्रभु नाथ मिश्रा, राम लखन मिश्रा, जानकी शरण पांडे, दिनेश मिश्रा, प्रदीप पांडे, जे एन तिवारी, सुभाष चन्द्र तिवारी, राम राज मिश्रा, शंकर चरण पांडे, संजय मिश्रा, मनिष पांडे, संजय पांडे, चंद्र शेखर पांडे, हरे कृष्ण पांडे, नागेंद्र पाण्डे, विजय शुक्ला, संजय तिवारी, दीपक मिश्रा,रविन्द्र शुक्ला, राजेंद्र दुबे, सहित समस्त कार्यकारणी सदस्य गण उपस्थित रहे, बैठक के अंत में आभार प्रदर्शन राम लखन मिश्रा महासचिव ने किया।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button