भिलाई – लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं पूर्व जिला अध्यक्ष ब्रजेश बिचपुरिया ने दुर्ग लोकसभा संयोजक होने के नाते अपना प्रवास दुर्ग लोकसभा में प्रारंभ किया जिसमें प्रमुख रूप से वो नवागढ़,खरसरा,संबलपुर पहुंचे और वहां पर सभी जिला के साथ लाभार्थी अभियान को लेकर बैठक की और सभी को संबोधित करते हुए अभियान को गति प्रदान करने के लिए और काम को सुचारू रूप से करवाने के लिए चिंता की और लोगों को जागरूक किया l
जिसमें प्रमुख रूप से पूरे प्रवास के दौरान उनके साथ लाभार्थी कार्यक्रम के सहसंयोजक राहुल टिकरिया भी उपस्थित रहे प्रवास कार्यक्रम में स्थानीय कार्यकर्ता जिसमें प्रमुख रूप से खरसरा मंडल अध्यक्ष अजय साहू जी,महामंत्री राजेश दुबे जी, संबलपुर मंडल अध्यक्ष परसराम वर्मा जी, नवागढ़ मंडल अध्यक्ष वल्लभ सिंह जी , जिला पंचायत सदस्य अनु बघेल जी, मंडल महामंत्री दिनेश जी,आईटी प्रमुख प्रकाश ठाकुर जी साथ ही प्रत्येक मंडल के युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, आईटी सेल और सोशल मीडिया के सभी प्रमुख पदाधिकारी एवं मंडल के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे l
आगे ब्रजेश बिचपुरिया जी ने अपने उद्बोधन में कहां कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की जनकल्याणकारी योजनाएं जैसे की मुद्रा लोन योजना, जनधन खाता, उज्जवला गैस सिलेंडर, किसान सम्मन निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय, 5 किलो चावल,महतारी वंदन योजना,पीएम विश्वकर्म योजना को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ता गांव-गांव तक भ्रमण कर प्रचार प्रसार करें l
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे