छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

छत्तीसगढ़ की छोटी-छोटी पर महत्वपूर्ण जानकारी…पढ़े पूरी खबर…

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत दुर्ग विकासखण्ड के लिए 98.66 लाख रूपए स्वीकृत

दुर्ग / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए विकासखण्ड दुर्ग के दुर्ग नगर विधानसभा के 32 कार्यो के लिए 98 लाख 66 हजार 667 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। विधायक गजेन्द्र यादव द्वारा अनुशंसित उक्त कार्यो का संपादन क्रियान्वयन एजेंसी आयुक्त नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा की जाएगी।
जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड क्र.ं 39 कचहरी वार्ड मुकुंद भवन के सामने कचहरी तालाब में पचरीकरण कार्य के लिए 10 लाख रूपए, वार्ड क्रं 29 पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास शहीद हेमु कालाणी चौक में सौंदर्यीकरण के लिए 7 लाख 99 हजार 937 रूपए, वार्ड क्रं 56 शिव मंदिर पटेल पारा बघेरा दुर्ग के पास मंच निर्माण के लिए 3 लाख रूपए, वार्ड क्रं 56 साहड़ा देवता कृष्ण मंदिर बघेरा दुर्ग के पास मंच निर्माण के लिए 2 लाख रूपए, वार्ड क्रं 56 बघेरा कार्तिक कुंआ के पास मंच निर्माण के लिए 3 लाख रूपए, वार्ड क्रं 51 बोरसी हनुमान मंदिर शनि मंदिर सुभाष चौक दुर्ग के पास मंच निर्माण 3 लाख रूपए, वार्ड क्रं 35 बजरंग नगर लक्ष्मीनारायण मंदिर दुर्ग के पस मंच निर्माण के लिए 3 लाख रूपए, वार्ड क्रं 59 कातुलबोर्ड शीतला तालाब के पास मंच निर्माण के लिए 3 लाख रूपए, वार्ड क्रं 10 शंकर नगर शीतला मंदिर के पास मंच निर्माण के लिए 3 लाख रूपए, वार्ड क्रं 29 कुंआ चौक के पास मंच निर्माण व पांच बिल्डिंग के पास मंच निर्माण के लिए 3 लाख रूपए, वार्ड क्रं 34 सरस्वती नगर शिव पारा पार्षद निवास के पास मंच निर्माण के लिए 3 लाख रूपए, वार्ड क्रं 16 अश्वनी साहू के घर के पास सिकोला बस्ती कर्मचारी नगर दुर्ग शिव मंदिर के पास निर्माण के लिए 3 लाख रूपए, वार्ड क्रं 16 सिकोला बस्ती ठेठवार पारा शिव मंदिर के पास मंच निर्माण के लिए 2 लाख रूपए, वार्ड क्रं 15 मन्नु साहू घर के पास मंच निर्माण के लिए 3 लाख रूपए स्वीकृत की गई है।

इसी प्रकार मितान चौक शिव मंदिर के पास मंच निर्माण के लिए 3 लाख रूपए, वार्ड क्रं 41 रानी लक्ष्मी बाई चौक के सामने मंच निर्माण के लिए 3 लाख रूपए, वार्ड क्रं 28 बॉस पारा में मंच निर्माण के लिए 3 लाख रूपए, वार्ड क्रं 52 गैलेक्सी हाईट्स अटल आवास के पास मंच निर्माण के लिए 3 लाख रूपए, वार्ड क्रं 54 आबादी पारा भुईयांॅ फोड़ मंदिर के पास मंच निर्माण के लिए 3 लाख रूपए, वार्ड क्रं 22 स्टेशन पारा कैलाश नगर शंकर मंदिर के पास मंच निर्माण के लिए 3 लाख रूपए, वार्ड क्रं 24 शिव मंदिर के पास मंच निर्माण के लिए 3 लाख रूपए, वार्ड क्रं 50 बोरसी भाठा शीतला मंदिर के पास मंच निर्माण के लिए 3 लाख रूपए, वार्ड क्रं 02 राजीव नगर शिव कृष्ण हनुमान मंदिर के पास मंच निर्माण के लिए 3 लाख रूपए, वार्ड क्रं 14 सिकोला भाठा शीतला मंदिर के पास मंच निर्माण के लिए 3 लाख रूपए, वार्ड क्रं 49 जोगी नगर अमर यादव के घर के सामने मंच निर्माण के लिए 2 लाख रूपए, राजीव नगर वार्ड क्रं 02 मंच निर्माण कार्य के लिए एक लाख 50 हजार रूपए, कुष्ठ आश्रम सूर्योदय नगर वार्ड क्रं 39 में चबूतरा निर्माण के लिए 2 लाख रूपए, वार्ड क्रं 15 कबीर नगर करहीडीह सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए 3 लाख 49 हजार 989 रूपए, वार्ड क्रं 55 राधाकृष्णन मंदिर के पास मंच निर्माण कार्य के लिए एक लाख 99 हजार 624 रूपए, वार्ड क्रं 17 भरत यादव के घर के पास मंच निर्माण कार्य के लिए एक लाख 99 हजार 624 रूपए, वार्ड क्रं 18 अम्बेडकर आवास के पास मंच निर्माण कार्य के लिए एक लाख 99 हजार 624 रूपए, शीतला मंदिर दैहान के पास वार्ड क्रं 02 मंच निर्माण कार्य के लिए एक लाख 67 हजार 869 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

मृतक के परिजनों को मिली 8 लाख रुपए की आर्थिक सहायता

दुर्ग / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने दुर्घटना में मृतक के परिजनों को 8 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम गिरहोला तहसील अहिवारा जिला दुर्ग निवासी तरूण डहरिया की विगत 04 मार्च 2023 को नदी में डूबने से मृत्यु हो गयी थी। इसी प्रकार शांति नगर दुर्ग तहसील व जिला दुर्ग निवासी वामन चन्द्राकर की विगत 25 नवम्बर 2020 को नदी में डूबने से मृत्यु हो गयी थी।

कलेक्टर द्वारा शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन के प्रावधानों के अनुरूप स्व. तरूण डहरिया के माता श्रीमती सरोजनी डहरिया को एवं स्व. वामन चन्द्राकर के पिता होरीलाल चन्द्राकर को 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।

मानक दर का निर्धारण हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक 29 फरवरी को

दुर्ग / आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए जिले में तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए मानक दर का निर्धारण अंतिम रूप से किया जाना है। इस हेतु जिला स्तरीय समिति के अधिकारियों की बैठक 29 फरवरी को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में जिला कार्यालय दुर्ग के सभाकक्ष में सुबह 11 बजे आयोजित की गई है।
संम्बंधित अधिकारियों को उक्त बैठक में उपस्थिति सुनिश्चित करने कहा गया है।

परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व हेल्प लाइन प्रारंभ 22 फरवरी से

दुर्ग / छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा हाईस्कूल / हायर सेकण्डरी/हायर सेकण्डरी व्यावसायिक परीक्षाओं के संदर्भ में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा 22 फरवरी 2024 से हेल्पलाईन -2024 प्रारंभ की गई है। विद्यार्थी, शिक्षक व अभिभावक प्रातः 11ः00 से सायं 05ः00 बजे तक हेल्पलाईन में मण्डल के टोल फ्री नम्बर 18002334363 पर अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते है (रविवार एवं अवकाश को छोड़कर) हेल्पलाईन में मनोचिकित्सक, शैक्षिक अभिप्रेरक विषय विशेषज्ञ एवं मण्डल के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। मनोवैज्ञानिक/मनोचिकित्सक / शैक्षिक अभिप्रेरक परीक्षार्थियों के परीक्षा-भय, परीक्षा तनाव संबंधी समस्याओं का निराकरण कर परामर्श देंगे।

जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग से प्राप्त जानकारी अनुसार 22 फरवरी से 28 फरवरी 2024 को 11ः00 बजे से दोपहर 03ः30 बजे तक अंग्रेजी, गणित, भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, विज्ञान, जीव विज्ञान एवं लेखाशास्त्र के विषय विशेषज्ञ संबंधित विषयों के कठिनाई को दूर करेंगे एवं दोपहर 02ः00 बजे से सायं 05ः00 तक मनोचिकित्सक/मनोवैज्ञानिक/ शैक्षिक अभिप्रेरक हेल्पलाईन के टोल फ्री नम्बर 18002334363 में उपस्थित रहेंगे एवं 29 फरवरी से 22 मार्च 2024 तक आगामी दिवस को होने वाली विषय की परीक्षा से संबंधित समस्याओं का निराकरण करेंगे तथा मण्डल के अधिकारी मण्डल से संबंधित समस्याओं का समाधान करेंगे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button