कैरियररोजगार

Teacher Bharti : बिहार में निकली 87000 से अधिक टीचर की भर्ती, कितनी है TGT, PGT, PRT की वैकेंसी, जानें

Bihar Teacher Bharti 2024 : बिहार में तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इसके जरिए 87774 टीचर की भर्ती होगी. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 10 फरवरी को शुरू हुई थी. बीपीएससी की वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर जाकर आवेदन करने की अंतिम तिथि लेट (फीस के साथ) 25 फरवरी है. जबकि आवेदन फॉर्म में करेक्शन की अंतिम तिथि 26 फरवरी है.

बिहार के शिक्षा विभाग ने तीसरे फेज की शिक्षक भर्ती का वैकेंसी डिटेल जारी कर दिया है. विभाग ने एक नोटिफिकेशन जारी करके बताया है कि 28026 वैकेंसी प्राइमरी शिक्षकों, 19645 वैकेंसी सेकेंडरी स्कूल टीचर (TGT) और शेष वैकेंसी पीजीटी टीचर (कक्षा 11 और 12) व 695 वैकेंसी सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट के अंतर्गत संचाालित स्कूलों में एससी व एसटी के लिए हैं.

कक्षा बिहार टीचर वैकेंसी
कक्षा 1 से 5
28,026
कक्षा 6 से 8 19,645
कक्षा 9 से 10 17,035
कक्षा 12 से 12 22373
समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत SC/ST 695
कुल 87774

 

कब होगी भर्ती परीक्षा

बिहार में तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन 7 मार्च से 17 मार्च के बीच किया जाएगा. इसका रिजल्ट 22 से 24 मार्च के बीच बीपीएससी के पोर्टल पर जारी किया जाएगा.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button