Vitamin E: विटामिन ई की कमी है तो क्या करें? न्यूट्रिशनिस्ट ने बताई 6 फूड्स की लिस्ट….
Vitamin E Rich Foods: विटामिन ई एक अहम पोषक तत्व है जो हमारे शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है. यह एंटीऑक्सीडेंट्स के सोर्स के रूप में काम करता है और हमें बीमारियों और संक्रमणों से बचाने में मदद करता है. इसके अलावा, विटामिन ई हमारे त्वचा, बालों और नाखूनों के लिए भी लाभकारी होता है. यानी अगर शरीर में इस न्यूट्रिएंट की कमी हो जाए तो कई परेशानियां उठानी पड़ सकती हैं. भारत के मशहूर न्यूट्रिशन एक्सपर्ट निखिल वत्स (Nikhil Vats) के मुताबिक हम हम कुछ खास फूड्स खाएंगे तो बॉडी को भरपूर विटामिन ई हासिल होगा.
विटामिन ई वाले फूड्स
1. बादाम
बादाम को विटामिन ई का रिच सोर्स माना जाता है, इसमें सेलेनियम और जिंक भी पाए जाते हैं, जिससे हमारी इम्यूनिटी बूस्ट होती है और संक्रमण का खतरा कम हो सकता है. आप इसे डायरेक्ट या भिगोकर खा सकते हैं
2. वीटा ग्रेन
वीटा ग्रेन भी विटामिन ई का एक अच्छा स्रोत है. इसमें बाजरा, जौ, और चोकरी शामिल होती है जिसे गेहूं के मुकाबले ज्यादा हेल्दी माना जाता है.
3. सनफ्लावर सीड्स
सनफ्लावर सीड्स भी विटामिन ई का बेहरीन स्रोत हैं, जो अल्फा-टोकोफेरॉल के रूप में प्राप्त होता है. आप इसे डायरेक्ट या भूनकर खा सकते हैं. कुछ लोग सूरजमुखी के तेल में भोजन पकाना पसंद करते हैं.
4. एवोकाडो
एवोकाडो बेशक एक महंगा फल है लेकिन सेहत के लिहाज से किसी पॉवरहाउस से कम नहीं है. इसमें भी विटामिन ई की अच्छी मात्रा होती है. साथ ही, यह आर्थराइटिस और अन्य रोगों से बचाव के लिए भी उपयोगी होता है.
5. पालक
पालक में भी विटामिन ई की अच्छी मात्रा होती है. यह हमारे हड्डियों को मजबूत करता है और शरीर को रोगों से लड़ने में मदद करता है. आप पालक को पकाकर खाएं या फिर इसे ब्लेंड करके पी जाएं.
6. ऑलिव ऑयल
ऑलिव ऑयल में भी विटामिन ई की भरपूर मात्रा पाई जाती है, ये हेल्दी कुकिंग ऑयल माना जाता है. ये हृदय रोगों से लड़ने में मदद कर सकता है और त्वचा को भी स्वस्थ रखता है. चूंकि भारत में जैतून की पैदावार कम होती है, इसलिए ये तेल यहां महंगा मिलता है.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे