दुर्ग / श्रद्धा मान्टेसरी इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल मैं रंगा रंग वार्षिक उत्सव समारोह का आयोजन नेहरू संस्कृतिक भवन सेक्टर 1 में किया गया। कार्य क्रम की शुरू आत माँ सरस्वती की छाया चित्र कर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया,श्रद्धा मोंटेसरी की प्राचार्य श्रीमती राधा चतुर्वेदी, मुख्य अतिथि प्रीति गुप्ता पंडित जवाहरलाल नेहरू शासकीय स्कूल न्यू खुर्सीपार भिलाई की नोडल प्राचार्य , संस्था के अध्यक्ष आर सी दुबे एवं सचिव राधा रमन चौबे जी पालक शिक्षक समिति के अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश द्विवेदी जी, के कोटेश्वर राव जी एवं हरिओम दुबे जी अशोक चतुर्वेदी अनूप चतुर्वेदी एवं प्रभात चैनल के रमेश भगत जी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
प्रार्चाया द्वारा वार्षिक प्रस्तुत किया गया/ मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय के कुशल संचालन के लिए बधाई दिया एवं विद्यालय और दिन दूना रात चौगुना तरक्की करे इसका आशिर्वाद दिया / कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। एवं बच्चों के द्वारा मां सरस्वती वंदना एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया एवं स्वागत गीत नृत्य एवं भरतनाट्यम नर्सरी के बच्ची द्वारा प्रस्तुत किया गया। 10 वी के छात्राओ के द्वारा शिव तांडव नित्य प्रस्तुत किया गया एवं आई आई टी की छात्रा अंजनी दुबे को एनआई टी अमन मिश्रा को सम्मानित किया गया श्रद्धा मान्टेसरी के पढने वाले बच्चों ने आई, आई, टी, एन आई टी में पहुँच कर स्कूल का नाम रौशन किया है स्कूल के लिए बहुत ही गर्व की बात है।
बोर्ड की परीक्षाओं में 91% पाने वाले छात्र जय प्रजापति एवं 80% से अधिक 10वीं 12वीं में नंबर पाये जाने वाले 12 छात्र छात्राओं को मोमेंटो से सम्मानित किया गया सभी को उज्जवल भविष्य की बधाई दी गई क्लास नर्सरी से 12वीं तक के बच्चों को कक्षा में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी बच्चों को मेडल प्रमाण पत्र दिया गया कार्यक्रम में बच्चों द्वारा फैंसी ड्रेस ,जय जवान जय, वृक्ष, राम ,लक्ष्मण, सीता ,हनुमान ,राधा कृष्ण सभी को मनमोहक प्रस्तुति रही ।छोटे बच्चों के नृत्य एवं कविता पोयम प्रस्तुत किए गए एवं बच्चों ने ज्ञानवर्धक ड्रामा दिखाई ।
कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों ने स्कूल लाइफ ,10 तो 12वीं के बच्चों द्वारा पढ़ाई का महत्व बच्चों को बताया गया। गुजराती, मराठी ,भांगड़ा छत्तीसगढ़ी, राजस्थानी फोक डांस, कश्मीरी नृत्य किया गया। लगभग वार्षिक स्पोट्र्स खश एवं अन्य गतिविधियां कराई गई,/में 600 बच्चों को मेडल और सर्टिफिकेट दिया गया एवं पढ़ाई के लिए लगभग 90 मेडल ,मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट सभी बच्चों को दिया गया। हर्षोल्लास के रूप में सभी पालक बच्चे एवं शिक्षक शिक्षिका उपस्थिति थे। कार्यक्रम का संचालन हेमंत कुमार त्रिपाठी एवं शिव चौधरी ने किया।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे