
जशपुरनगर / जिले में संचालित 10 पीएम श्री विद्यालयों में अंशकालीन योग शिक्षक को 03 माह या 31 मार्च 2024 तक के लिए प्रतिमाह 10 हजार रूपए के एकमुश्त मानदेय से नियुक्ति किया जाएगा। सम्बंधित पीएम श्री विद्यालयों हेतु इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन निर्धारित प्रपत्र में भर कर 20 फरवरी 2024 तक जिले के सम्बन्धित पीएम श्री शाला में स्वयं उपस्थित होकर या स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन कर सकते है। विस्तृत जानकारी हेतु जिले की वेवसाईट https//jashpur.nic.in में अपलोड विज्ञापन का अवलोकन कर सकते है।
जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में संचालित 10 पीएम श्री विद्यालयों में बगीचा विकासखण्ड के पीएम श्री प्राथमिक शाला धनापाठ, पीएम श्री कन्या प्राथमिक शाला आश्रम बगीचा, दुलदुला विकासखण्ड के पीएम श्री प्राथमिक शाला करडेगा, विकासखंड फरसाबहार के पीएम श्री प्राथमिक शाला लवाकेरा, जशपुर विकासखण्ड के पीएम श्री प्राथमिक शाला पहाड़ी कोरवा संयुक्त आश्रम जशपुर, पीएम श्री प्राथमिक शाला बघिमा,कांसाबेल विकासखण्ड के पीएम श्री प्राथमिक शाला कन्या आश्रम कांसाबेल, कुनकुरी विकासखण्ड के पीएम श्री प्राथमिक शाला लोधमा, मनोरा विकासखण्ड के पीएम श्री प्राथमिक शाला करमकोना और पत्थलगांव विकासखण्ड के पीएम श्री कन्या प्राथमिक शाला घरजियाबधान शामिल हैं।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे