
भिलाईनगर । सरकार की महती योजना प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का काउंटर विकसित भारत संकल्प यात्रा 2.0 में लगाया जा रहा है। योजना की जानकारी देते हुए निगम आयुक्त देवेश कुमार धु्रव ने बताया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत 18 प्रकार के पारंपरिक व्यवसाय में कारीगरो और शिल्पकारों की पहचान विश्वकर्मा के रूप में कर उन्हें लाभान्वित किया जाना है। कारीगरों की क्षमता, योग्यता और उत्पादकता बढ़ाने के लिए कौशल उन्नयन हेतु प्रशिक्षण प्रदान टूलकिट हेतु 15 हजार रूपए प्रदान किया जाना है।
पंजीकृत हितग्राही जो प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें प्रतिदिन 500 रूपए के प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। शिविर के नोडल अधिकारी प्रीति सिंह ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत बढ़ई, नाई, दर्जी, चर्मकार, खिलौना बनाने वाले, झाडू, टूकनी बनाने वाले, नाव बनाने, मछली का जाली बूनने वाले, धोबी, मूर्तिकार, लोहार सहित 18 प्रकार के पारंपरिक कारीगरो और शिल्पकारों की पहचान कर पंजीयन किया जाना है। योजना में शामिल किए गए हितग्राहियों को डिजिटल लेन-देन के लिए प्रोत्साहित भी किया जाना है।
संकल्प यात्रा का आयोजन निगम के विभिन्न क्षेत्रो में 7 फरवरी से 18 फरवरी तक प्रतिदिन दो पाली में किया जा रहा है, शिविर में इसके अतिरिक्त सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के काउंटर भी लगाये गये है। 8 फरवरी को शिविर गांधी मैदान राधिका नगर एवं संजय नगर मैदान में आयोजित किया गया, जिसका शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि मदन सेन, जोन आयुक्त खिरोद्र भोई, रमेश श्रीवास्तव, बरवीर सहगल, अरूण दुबे, आनंद पाण्डेय सहित क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक की उपस्थिति में भारत माता एवं छत्तीसगढ़ महतारी के तैल्य चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलित कर विकसित भारत बनाने का संकल्प लिये।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे