Jal Nigam Bharti 2024 : लंबे वक्त बाद जल निगम नगरीय में अवर अभियंताओं के खाली पड़े पदों को भरने का फैसला लिया गया है. इन पदों पर लंबे वक्त बाद भर्ती निकाली गई है. इसके तहत कुल 145 पदों को भरा जाएगा, जिसमें 129 पद अवर अभियंता सिविल के हैं और 26 पद अवर अभियंता विद्युत यांत्रिक के हैं. जानकारी के मुताबिक नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से इन पदों पर भर्ती होगी. इस संबंध में शासन स्तर पर फैसला लेते हुए प्रबंध निदेशक जल निगम को निर्देश भेजा गया है.
आपको बता दें कि जल निगम के पास मौजूदा समय में स्वच्छ भारत मिशन और अमृत योजना के बड़े बजट के काम है. मौजूदा समय में अवर अभियंताओं की कमी हो गई है. जिस वजह से इन बड़े-बड़े मिशन को करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. एक्सपर्ट की कमी विभाग को महसूस हो रही है. यही वजह है कि काफी समय बाद इतनी बड़ी संख्या में विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं, जिससे निगम का काम आसान हो सके. इन भर्तियों पर जो भी खर्च आएगा उसे जल निगम प्रबंधन की ओर से ही वहन किया जाएगा.
वेबसाइट से लें जानकारी
आवेदन से जुड़ी विस्तृत डिटेल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद मिल पाएगी. आपको बता दें पहले जल निगम एक हुआ करता था लेकिन जल निगम की वित्तीय हालत सुधारने के लिए योगी सरकार ने 2021 में इसे शहरी और ग्रामीण दो हिस्सों में बांटने का निर्णय लिया. भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी के लिए जल निगम की वेबसाइट पर जाकर जानकारी ली जा सकती है.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे