Jobsकैरियरजॉबरोजगार

PNB Recruitment 2024: बैंक में नौकरी, 1025 पद, 100 सवालों की परीक्षा, 70 हजार तक मिलेगी सैलरी…

PNB Recruitment 2024- हर साल बड़ी संख्या में युवा बैंक में नौकरी की तैयारी करते हैं. पंजाब नेशनल बैंक ने 1025 पदों पर भर्ती की घोषणा की है. पंजाब नेशनल बैंक में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक हैं तो ऑफिशियल वेबसाइट pnbindia.in पर योग्यता, भर्ती परीक्षा और सैलरी आदि की डिटेल्स व जॉब नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.

पंजाब नेशनल बैंक के इन रिक्त पदों पर आवेदन प्रक्रिया 07 फरवरी, 2024 से pnbindia.in पर शुरू होगी. अभ्यर्थी 25 फरवरी, 2024 तक बैंक में नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे (PNB Jobs). आपकी जानकारी के लिए बता दें, ये 1025 पद अलग-अलग स्तरों व विभागों के हैं. सभी के लिए योग्यता, परीक्षा व सैलरी भी अलग है (Bank Jobs Salary).
 
PNB Recruitment 2024: पंजाब नेशनल बैंक में किन पदों पर भर्ती होगी?
पंजाब नेशनल बैंक में नौकरी के लिए लिखित परीक्षा पास करने के बाद इंटरव्यू भी क्लियर करना होगा (PNB Jobs). जानिए पीएनबी में किन पदों पर भर्ती होगी-

1- ऑफिसर क्रेडिट- पीएनबी में Officer Credit पद के लिए सीए की डिग्री होना अनिवार्य है. इस पद के लिएॉ 21 साल से 28 साल की उम्र वालों को वरीयता दी जाएगी. ऑफिसर क्रेडिट की सैलरी 63,840 रुपये से शुरू होगी.

2- मैनेजर फॉरेक्स- पंजाब नेशनल बैंक में मैनेजर फॉरेक्स के पद पर भी हायरिंग चल रही है. इस पद के लिए उम्मीदवार के पास MBA की डिग्री अनिवार्य रूप से होनी चाहिए. इन कैंडिडेट्स की उम्र 25 साल से ज्यादा और 35 साल से कम होनी चाहिए. इनकी शुरुआती सैलरी 69,810 रुपये होगी.

3- मैनेजर साइबर सिक्योरिटी- एमसीए, बीटेक या बीई की डिग्री वाले पीएनबी में मैनेजर साइबर सिक्योरिटी पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवार की उम्र 25 से 35 साल के बीच होनी चाहिए. इनकी सैलरी 69,810 रुपये से शुरू होगी.

4- सीनियर मैनेजर- बीटेक या एमसीए डिग्री होल्डर सीनियर मैनेजर साइबर सिक्योरिटी पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए कैंडिडेट की उम्र 27 साल से ज्यादा और 38 साल से कम होनी चाहिए. इस पद वालों की शुरुआती सैलरी 63,840 रुपये से 78,230 रुपये के बीच रहेगी.

PNB Recruitment 2024: पास करनी होगी 100 सवालों की परीक्षा

पंजाब नेशनल बैंक में जॉब करने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और इंटरव्यू राउंड पास करने होंगे. इन पदों के लिए लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी. इसमें 100 सवाल पूछे जाएंगे. इसमें पास होने वाले अभ्यर्थियों को 50 अंकों का इंटरव्यू राउंड पास करना होगा. पीएनबी जॉब नोटिफिकेशन और लेटेस्ट अपेडट्स pnbindia.in पर चेक कर सकते हैं.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button