
Govt Jobs 2024 : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सेलेक्शन पोस्ट फेल-12 भर्ती नोटिफिकेशन 2024 जारी कर दिया है. इसके तहत लेवल-10, लेवल-12 और ग्रेजुएशन लेवल के पदों पर भर्तियां होंगी. नोटिफिकेशन के अनुसर सेलेक्शन पोस्ट फेज-12 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज एक फरवरी से शुरू हो गई है. आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी है. ऑनलाइन आवेदन एसएससी की वेबसाइट पर जाकर करना है.
इसके पहले सेलेक्शन पोस्ट फेज-11 के तहत केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों/संगठनों में कुल 5369 रिक्त पदों पर भर्ती की गई थी. इसलिए सेलेक्शन पोस्ट फेज-12 के जरिए भी करीब इतनी ही वैकेंसी की उम्मीद है.
कब होगी परीक्षा ?
एसएससी सेलेक्शन पोस्ट फेज-12 के लिए कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम का आयोजन छह से आठ मई 2024 को किया जाएगा. यह टेंटेटिव डेट है. इसमें बदलाव भी किया जा सकता है.
कौन कर सकता है आवेदन
-10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन पास कोई भी भारतीय नागरिक सेलेक्शन पोस्ट फेज-12 के लिए आवेदन कर सकता है.
-उम्मीदवारों की उम्र 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार छूट मिलेगी.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे