छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

छत्तीसगढ़ की छोटी-छोटी पर महत्वपूर्ण जानकारी…पढ़े पूरी खबर…

67वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता 4 से 7 फरवरी को

दुर्ग / 67वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता 2023-24 गतका बालक-बालिका 17, 19 वर्ष का आयोजन 4 फरवरी 2024 से 7 फरवरी 2024 तक दुर्ग/भिलाई में किया जाएगा। शिक्षा संभाग दुर्ग के संयुक्त संचालक से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह 4 फरवरी को 11 बजे एवं समापन समारोह 7 फरवरी को 12 बजे भिलाई विद्यालय सेक्टर-2, भिलाई में आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों/शिक्षा संगठन से लगभग 229 खिलाड़ी एवं 100 ऑफिशियल्स भाग लेंगे।

भारतीय सैन्य बलों में अग्निवीर भर्ती हेतु संभाग स्तरीय कार्यशाला

दुर्ग / भारतीय सैन्य बलों में अग्निवीर भर्ती हेतु संभाग स्तरीय कार्यशाला का आयोजन 2 फरवरी 2024 को सुबह 10 बजे बी.आई.टी. (भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी) दुर्ग स्थित ऑडिटोरियम में किया गया है। उक्त कार्यशाला में उपसंचालक रोजगार/जिला रोजगार अधिकारी, नोडल अधिकारी उच्च शिक्षा विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य शासकीय पॉलिटेक्निक, प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था एवं ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर चिप्स को उपस्थिति सुनिश्चित करने कहा गया है।

राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी को- समय-सारिणी जारी

दुर्ग / राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2023 की लिखित परीक्षा दिनांक 11 फरवरी 2024 (रविवार) को दो सत्रों में 28 जिलों में आयोजित की जाएगी। इन जिलों में अम्बिकापुर, बैकुण्ठपुर (कोरिया), बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग-भिलाई, दन्तेवाड़ा, जगदलपुर, जांजगीर-चांपा, जशपुर, कबीरधाम (कवर्धा), कांकेर, कोरबा, महासमुंद, रायपुर, रायगढ़, राजनांदगांव, बलौदाबाजार, बलरामपुर, सूरजपुर, गरियाबंद, नारायणपुर, कोण्डागांव, बीजापुर, सुकमा, बेमेतरा, बालोद, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही एवं मुंगेली के निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी।

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2023 के लिए जारी की गई समय सारिणी के अनुसार यह परीक्षा 11 फरवरी को पहली पाली में सुबह 10 से 12 बजे तक विषय सामान्य अध्ययन (जनरल स्टडी) और द्वितीय पाली में अपरान्ह 3 से 5 बजे तक रूचि परीक्षा (एप्टीटयूट टेस्ट) विषय की होगी। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा प्रवेश पत्र 30 जनवरी 2024 को जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाईट www.psc.cg.gov.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग द्वारा किसी भी अभ्यर्थी को पृथक से प्रवेश पत्र नही भेजा जाएगा।

शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय का 2 दिवसीय राष्ट्र स्तरीय सम्मेलन

दुर्ग / शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय दुर्ग का ’’प्रशामक नर्सिंग समुदाय आधारित प्रशामक मॉडल को लागू करने की दिशा में एक रास्ता तलाश रहा है’’ थीम पर दो दिवसीय राष्ट्र स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम 2 एवं 3 फरवरी को सीए भवन, आंध्रा बैंक के पास, सिविक सेंटर, सेक्टर-06, भिलाई, 490006 में आयोजित किया जाएगा।

शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय की प्राचार्या से मिली जानकारी के अनुसार 2 फरवरी को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संचालक चिकित्सा शिक्षा संचालनालय रायपुर डॉ. विष्णु दत्त एवं 3 फरवरी को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रजिस्ट्रार छत्तीसगढ़ नर्सेस पंजीयन परिषद रायपुर श्रीमती दुर्गावती कुंजाम होंगे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button