
जिला पंचायत समान्य सभा की बैठक 8 फरवरी को
दुर्ग / जिला पंचायत दुर्ग की सामान्य सभा की बैठक जिला पंचायत के सभाकक्ष में 08 फरवरी को दोपहर 3 बजे आयोजित की गई है। बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारियों को उपस्थिति सुनिश्चित करने कहा गया है।
सामान्य प्रशासन समिति की बैठक 8 फरवरी को
दुर्ग / जिला पंचायत दुर्ग की सामान्य प्रशासन स्थायी समिती की बैठक जिला पंचायत के सभाकक्ष में 08 फरवरी को दोपहर 2 बजे आयोजित की गई है। बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर उपस्थित होने कहा गया है।
गांधी के पुण्य तिथि पर सद्भावना दौड़ का आयोजन 30 को
दुर्ग / महात्मा गांधी के पुण्य तिथि के अवसर पर जनसामान्य में नशापान के विरूद्ध जागरूकता लाने हेतु 30 जनवरी 2024 को प्रातः 8 बजे नगर के गांधी चौक से सेठ रतनचंद सुराना कॉलेज के मध्य सद्भावना दौड़ का आयोजन स्कूली बच्चों के सहभागिता से किया जाएगा। कार्यकम में जिलाधीश, उप महानिरीक्षक पुलिस, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत एवं आयुक्त नगर पालिक निगम दुर्ग उपस्थित रहेंगे।
राजेन्द्र पार्क में आयोजित फ्लावर शो के दौरान आने वाले आम नागरिको को अंजोर रथ, झांकी के माध्यम से यातायात नियम के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया
दुर्ग / सडक सुरक्षा माह के तहत राजेन्द्र पार्क में आयोजित फ्लावर शो के दौरान आने वाले आम नागरिको को अंजोर रथ झांकी के माध्यम से यातायात नियमो के प्रति जागरूक करने एवं दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने, चार पहिया चलाते समय सीट बेल्ट लगाने तथा नाबालिक को वाहन न चलाने न देने हेतु अपील की गई साथ ही यातायत नियम संबंधित पाम्पलेट भी वितरण किया गया इसी प्रकार यातायात पुलिस द्वारा जिले के प्रमुख चौक चौराहो में 4500 वाहन चालको को तथा रविवार के दिन परिवार के साथ सूर्या मॉल घूमने आने वाले लोगो को यातायात नियम संबंधित समझाईस देते हुए पाम्पलेट वितरण किया गया।
जिला परिवहन अधिकारी से मिली जानकारी अनुसार जागरूकता कार्यक्रम के तहत् सोमवार को ग्राम डुंडेरा में आयोजित साप्ताहिक बाजार में अंजोर रथ में लगे एलईडी स्क्रीन में किन किन कारणों से सडक दुर्घटनाएं होती है वीडियो क्लीप के माध्यम से दिखाया गया व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामवासियों का यातायात नियम के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया साथ ही ग्रामवासियो को बताया गया की सडक दुर्घटनाओं में सबसे ज्यादा युवा वर्ग तथा ग्रामीण क्षेत्र के रहवासी सडक दुर्घटना के शिकार हो रहे अतः हमें अपनी स्वयं की सुरक्षा तथा सडक पर चल अन्य वाहन चालक के लिए यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चालन करना चाहिए।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे