छत्तीसगढ़दुर्ग

एस आर हॉस्पिटल में मनाया गया 75 वॉ गणतन्त्र दिवस…

दुर्ग :- एस.आर.हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर चिखली धमधा रोड दुर्ग में आज 26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस के 75 वें वर्षगांठ का राष्ट्रीय पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेना सशस्त्र बल S.S.B. के कमांडेंट श्री बांके बिहारी एवं अस्पताल के चेयमेन संजय तिवारी व डॉ एस पी केसरवानी व अजय तिवारी भूतपूर्व शासकीय अधिवक्ता उत्तर प्रदेश शासन व अन्य सभी अतिथियों ने भारत माता के तैलचित्र पर मार्ल्यापण व दीप प्रज्जवल कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि द्वारा 10 बजे झंडा फहराने के बाद सभी ने मिलकर एक साथ जन मन गण गाया गया ।

कार्यक्रम में अपने स्वागत भाषण में डॉ एस.पी. केसरवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत का संविधान विश्व का सबसे बड़ा संविधान है। मूल संविधान का वजन 13 किलो है ।

एस आर हॉस्पिटल में मनाया गया 75 वॉ गणतन्त्र दिवस...

चेयरमेन संजय तिवारी ने सर्वप्रथम देशवासियों को लोकतंत्र के महापर्व गणतन्त्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं अनन्त शुभकामनाएँ दी । एवं विस्तार से संविधान के बारे में बताते हुए डाँ बाबा भीमराव आम्बेडकर व अन्य देशभक्तो व महापुरुषों की जीवन गाथा व विद्धवता के बारे में प्रकाश डाला ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन मे गणतन्त्र दिवस की शुभकामनाएं दी एवं आजादी के महत्त्व पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम का संचालन जे एन पाण्डेय द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन विजय गवान्डे नर्सिग एडर्मीनसटेटर द्वारा किया गया । कार्यक्रम में अजय तिवारी डॉयरेक्टर ओम नम: शिवाय चन्द्र सेन राठौर ओम प्रकाश हरी साहू प्रेम लाल चन्द्राकर स्वाती पारकर राजीव तिवारी निशा साहू प्रशान्त मिश्रा अभिनव गुप्ता रेखा पारकर यमुना पटेल अफसार निशा गोपी माण्डले व अन्य स्टाफ ने घूमघाम से गणतन्त्र दिवस का कार्यक्रम एक साथ मिलकर मनाया ।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button