दुर्ग – दुर्ग सागर होटल में चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के तत्वाधान में पुलिस जवानों का सम्मान किया गयाl दरअसल बीते दिनों सुखे नशे के खिलाफ दुर्ग पुलिस ने जबरदस्त स्टिंग ऑपरेशन करते हुए एक करोड़ 60 लाख 44 हजार रुपए के नशीली दवाइयां टैबलेट व सिरप बरामद किया था l इस स्टिंग ऑपरेशन कार्यक्रम में दुर्ग एसपी रामगोपाल गर्ग, एडिशनल अभिषेक झा के निर्देशानुसार,डीएसपी शिल्पा पांडे, दुर्ग सीएसपी मणिशंकर चंद्रा, एसआई चेतन चंद्राकर एवं अन्य पुलिस जवानों की टीम ने ऑपरेशन को अंजाम दिया l
सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव, एसपी रामगोपाल गर्ग, कलेक्टर रिचा प्रकाश चौधरी ने शिरकत की l इस मौके पर दुर्ग एसपी ने कहा कि नशे के खिलाफ व्यापक कार्रवाई के तहत समुचित अभियान चलाकर पुलिस टीम ने बड़ी मुस्तैदी के साथ कार्रवाई को अंजाम दिया l गजेंद्र यादव ने कहा कि दुर्ग शहर से जल्द ही नशे को जड़ मुक्त किया जाएगाl
चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के तत्वाधान में हुए पुलिस जवानों के सम्मान समारोह कार्यक्रम में उपाध्यक्ष प्रकाश सांखला, मंत्री अशोक राठी, दुर्ग इकाई अध्यक्ष प्रहलाद रुंगटा, अध्यक्ष पवन बड्जात्या, युवा विंग अध्यक्ष रवि केवल्तानी,महिला बिन अध्यक्ष पायल जैन, महामंत्री गुंजा जैन एवं अन्य सभी सदस्य उपस्थित रहेl
वही डॉक्टर शांति कोठारी,राहुल कोठारी के सौजन्य से चैंबर ऑफ़ कॉमर्स द्वारा जवानों को स्मृति चिन्ह व सॉल भेंट किया गया l इसके अलावा सीए सुरेश कोठारी, शशिकांत तिवारी कैट अध्यक्ष मोहम्मद भाई ईरानी एवं होटल खाना खजाना के ओनर श्याम शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे l
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे