छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

दुर्ग ग्रामीण में निषाद समाज द्वारा गुहा जयंती ललित चंद्राकर हुए शामिल…

दुर्ग छत्तीसगढ़ समाज को संगठित कर लोगों को आर्थिक स्वास्थ्य शिक्षा व राजनीतिक क्षेत्र में आगे बढ़ाना समाज के लिए जरूरी है। इसके लिए समाज के सभी लोगों को मिलकर आगे बढ़ाना होगा। समाज को आगे बढ़ाने के लिए आज के युवाओं को आगे आना होगा तभी हम श्रेष्ठ समाज की परिकल्पना कर सकते हैं इसके साथ ही नशा जैसे कुरीति से बचना होगा। समाज में होने वाले छोटे-बड़े कार्यक्रमों में शामिल हो और समाज के द्वारा मिलने वाले दायित्व का पूर्ण मनोयोग के साथ पालन करते हुए समाज के बताए मार्ग पर चलकर एक श्रेष्ठ समाज स्थापित किया जा सकता है।

ललित चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश की सरकार सभी समाज व वर्गों के विकास के लिए कार्य कर रही है। सरकार द्वारा शिक्षा के साथ योजनाओं के माध्यम से आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। आप इन अवसरों का लाभ उठाकर एक जागरूक समाज के रूप में अपनी पहचान बना सकते हैं। आपके बच्चे अच्छे से पढ़ेंगे, डॉक्टर, इंजीनियर की नौकरी करेंगे तो आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। गरीबी दूर होगी और आप बेहतर तरीके से जीवनयापन कर पाएंगे।

ललित चंद्राकर ने निषाद समाज के लोगो का आभार व्यक्त किया एवं चंद्राकर को श्रीफल एवं शाल भेंट कर उसे सम्मानित किया इस अवसर पर अध्यक्ष श्रीराम निषाद,धनेश निषाद,सरपंच ज्वाला देशमुख, संरक्षक चैतराम पारकर, जगेन्द्र दुबे, श्रवन निषाद, अनिल पारकर, पंच मीना पारकर, पुष्पा पारकर, दिनेश्वरी, शसिलता एवं समस्त निषाद समाज के नागरिक उपस्थित हुए l

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button