Site icon जनता की कलम

चतुर्थ श्रेणी के पदों के लिए दावा आपत्ति 31 जनवरी तक….

चतुर्थ श्रेणी के पदों के लिए दावा आपत्ति 31 जनवरी तक....

कोरिया / जिला आयुर्वेद अधिकारी ने बताया कि विभाग में चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये थे। उक्त पदों में से औषधालय सेवक, वार्ड बॉय, रसोइया, किचन सर्वेंट तथा मसाजर के पद हेतु चयन प्रावीण्यता के आधार पर किया जाना है। जिसकी पात्र-अपात्र अभ्यार्थियों की सूची जारी कर दिया गया है।

  • R.O. No. - 13538/41

जिसका विस्तृत विवरण जिले वेबसाइटhttps:/www.korea.nic.inसे प्राप्त कर सकते है अथवा कार्यालयीन समय में सूचना पटल पर देखी जा सकता है। अपात्र अभ्यर्थी अपना दावा आपत्ति 31 जनवरी 2024 तक कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है। इसके पश्चात दावा आपत्ति मान्य नही किया जायेगा।

R.O. No. - 13538/41

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Exit mobile version