Site icon जनता की कलम

कलेक्टर ने किया जिला कार्यालय का निरीक्षण, समस्त अधिकारी कर्मचारियों को समय का ध्यान रखने के दिए निर्देश…

कलेक्टर ने किया जिला कार्यालय का निरीक्षण, समस्त अधिकारी कर्मचारियों को समय का ध्यान रखने के दिए निर्देश...

दुर्ग / जिले में नवपदस्थ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज जिला कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया। इस दौरान अधीक्षक को कहा कि उपस्थिति पंजी में सभी कर्मचारियों की उपस्थिति 10 बजे तक होना सुनिश्चित करें। उन्होंने समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों को समय का ध्यान रखने को कहा। उन्होंने समय पर उपस्थित न होने वाले अधिकारी-कर्मचारियों पर नाराजगी जाहिर की। साथ ही उन्होंने नजूल शाखा में अभिलेखों की जांच पड़ताल की और व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।

वित्तशाखा के निरीक्षण के दौरान उन्होंने वित्त अधीक्षक को निर्देशित किया कि सभी अधिकारियों-कर्मचारियों के टेबल पर लगे पुरानी नेम प्लेट को बदलकर नयी नेम प्लेट लगाना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने लोक आयोग से संबंधित लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने कहा। कलेक्टर सुश्री चौधरी ने कार्यालय की मरम्मत के साथ-साथ रंग रोगन कर कार्यालय को व्यवस्थित करने के निर्देश दिये है। आदिवासी शाखा के निरीक्षण के दौरान उनके कार्यालय की तारीफ की। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर अरविंद एक्का, गोकुल रावटे, संयुक्त कलेक्टर हरवंश मिरी तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Exit mobile version