छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

खपरीकला में शुरू हुई राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता, विधायक ललित चंद्राकर ने किया शुभारंभ…

दुर्ग ग्रामीण । आदर्श इस्पात ग्राम खपरीकला में वन्देमातरम क्रीड़ा मण्डल व ग्रामवासियों द्वारा दो दिवसीय राज्य स्तरीय ओपन महिला एवं पुरुष कब्बडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शनिवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने फीता काटकर किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच जय शीतला दुर्ग और साईं मण्डल भिलाई की महिला दलों के बीच खेला गया। विधायक ललित चंद्राकर ने शुभारंभ के अवसर पर सभी खिलाड़ियों से परिचय लिया और बेहतर खेल के लिए शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम के दौरान विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अहम हिस्सा है। कबड्डी हमारे पारंपरिक खेलों में से एक है और इस खेल के लिए बेहद चुश्ती व फूर्ति की जरूरत होती है। हमारा सौभाग्य है कि छत्तीसगढ़ व दुर्ग जिले में कबड्डी के अच्छे खिलाड़ी हैं। यही नहीं ग्रामीण स्तर पर इतनी बड़ी प्रतियोगिता का आयोजन सराहनीय है। आयोजन समिति व ग्रामवासी इसके लिए बधाई पात्र हैं।

शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री रामशीला साहू, जिला सहकारी मर्यादित बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन, मंडल अध्यक्ष गिरेश साहू, महामंत्री शिव निषाद, पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश देशमुख, संयोजक नारायण साहू, सरपंच राज कुमार साहू,उपसरपंच रमेश साहू, दयालु राम, चैतू राम साहू, डिलेश्वर साहू, विनोद साहू, टोमन, राजु साहू, पिंटू साहू, रामा साहू, महेन्द्र निषाद, भगवती पारकर, रामसिंग साहू, रेफरी संतोष मानिकपुरी, होलकर पारकर, झम्मन दिल्लीवार, गिरधर शर्मा, गणेश ठाकुर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button