छत्तीसगढ़दुर्ग

नव वर्ष पर विद्युत कर्मियों को मिला पदोन्नति एवं उच्च वेतनमान का तोहफा…

दुर्ग/ छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के अंतर्गत दुर्ग, बालोद एवं बेमेतरा जिले के 12 विद्युत कर्मियों को प्रमोशन 03 कर्मियों को उच्च वेतनमान का उपहार नववर्ष के अवसर पर मिला है। दुर्ग क्षेत्र में पदस्थ 09 परिचारक श्रेणी-दो कोे परिचारक श्रेणी-एक, 01 परिचारक श्रेणी-एक को लाइन सहायक श्रेणी-दो, तथा 02 भृत्य को दफ्तरी के पद पर पदोन्नत किया गया है। उक्त आशय के आदेश मुख्य अभियंता

एम.जामुलकर द्वारा दिनांक 26 दिसंबर 2023 को जारी कर दिया गया हैं। इस अवसर पर श्री जामुलकर ने पदोन्नत एवं उच्च वेतनमान प्राप्त हुए कर्मचारियों को शुभकामनाएं प्रेषित की है। उन्होंने कर्मचारियों को पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ काम करने की सलाह दी है। श्री जामुलकर ने कहा कि विद्युत विभाग की पहली प्राथमिकता है, उपभोक्ताओं की संतुष्टि, इसलिए उपभोक्ता सेवा में और अधिक समर्पित होकर तत्परता से कार्य करना है।

उल्लेखनीय है कि परिचारक श्रेणी-दो से परिचारक श्रेणी-एक के पद पर मनहरण लाल वर्मा, गेंद लाल सिन्हा, धनेश राम साहू, राजू वर्मा, दिनेष कुमार निषाद, खेमेश कुमार साहू, चेतन कुमार साहू, जसू सिंह एवं द्वारिका नाथ, परिचारक श्रेणी-एक से लाइन सहायक श्रेणी-दो के पद पर जितेन्द्र कुमार टेम्भेकर तथा भृत्य से दफ्तरी के पद पर देवेन्द्र कुमार निर्मलकर एवं भागी राम देशलहरे को पदोन्नति प्रदान की गई है।

इसके अलावा गेंदलाल सिन्हा, गिरधारी लाल निर्मलकर एवं टीकम राम रावटे को उच्च वेतनमान का लाभ प्रदान किया गया है। दुर्ग क्षेत्र के अतिरिक्त मुख्य अभियंता एच.के.मेश्राम, अधीक्षण अभियंता एस.मनोज, एस.के.खरे एवं तरुण कुमार ठाकुर सहित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पॉवर कंपनी के प्रति आभार जताते हुए कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई हैं।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button