छत्तीसगढ़दुर्ग

तीन कैडेट्स का गणतंत्र दिवस 2024 हेतु चयन…

दुर्ग / इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैशाली नगर भिलाई के एनसीसी नेवल यूनिट के 3 कैडेट्स का चयन नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस 2024 हेतु चयन हुआ है। यह केम्प 01 जनवरी से 30 जनवरी तक आरडीसी कैम्प का आयोजित किया जाता है। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रीमती अलका मेश्राम तथा एनसीसी अधिकारी ए.एन.ओ. लेफ्टिनेंट महेश कुमार अलेंद्र के संयुक्त ने बताया कि महाविद्यालय के 1 सीजी नेवल यूनिट रायपुर के कैडेट सचिन उपाध्याय का चयन गार्ड ऑफ ऑनर हेतु कैडेट अविनाश तिवारी और कैडेट धनराज नायडू का चयन पीएम रैली हेतु किया गया है।

ये तीनों कैडेट्स आरडीसी दिल्ली में एम.पी. एंड सी.जी. डायरेक्टरेट व महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे। छत्तीसगढ़ में यह पहली बार है कि एक ही महाविद्यालय से तीन कैडेट का चयन (आरडीसी) एक साथ हुआ है। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रीमती अलका मेश्राम, जनभागीदारी अध्यक्ष महेश कुमार जायसवाल, ए.एन.ओ लेफ्टिनेंट महेश कुमार अलेंद्र, महाविद्यालय एलुमनी एसोसियेशन के सदस्य के साथ-साथ समस्त प्राध्यापकों व महाविद्यालयीन स्टाफ ने कैडेट्स को बधाई दी एवम उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button