

नग्न हालत में मिली युवक की लाश- शहरी इलाकों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी अपराध का ग्राफ में लगातार बढ़ रहा है. हत्या संबंधी मामलों में भी ग्रामीण इलाकों में बढ़ोतरी हुई है.
बिलासपुर के सीपत थाना अंतर्गत पौड़ी ग्राम पंचायत की खार में अर्ध नग्न युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है. युवक की लाश खून से लथपथ मिली है.
लाश मिलने की सूचना जैसे ही इलाके के लोगों को मिली. पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी लगते ही सीपत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.
मृतक युवक की पहचान दिनेश धीवर के रूप में की गई है. मौके पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्कॉवड की टीम जांच कर रही है. घटना का कारण अभी भी अज्ञात है. पुलिस अलग-अलग एंगल से तफ्तीश कर रही है.