व्यापार

बैंक ऑफ बड़ौदा ने ग्राहकों को दिया New Year Gift, एफडी पर मिलेगा अब ज्यादा ब्याज, चेक करें दरें…

नई दिल्ली. जब भी सेविंग्‍स की बात होती है तो फिक्सड डिपॉजिट यानी एफडी (Fixed Deposit) का नाम जरूर आता है. फिक्सड डिपॉजिट में आपका निवेश सुरक्षित होता है, साथ ही आपको गारंटी के साथ रिटर्न मिलता है. अगर आप भी एफडी में निवेश करना चाहते हैं तो यह आपके लिए काम की खबर है. दरअसल, देश के सरकारी बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने ग्राहकों को नए साल का तोहफा दिया है. साल 2024 शुरू होने से पहले बैंक ने एफडी (FD) के ब्याज दर में इजाफा किया है.

बैंक ऑफ बड़ौदा ने विभिन्न अवधि की एफडी की ब्याज दरों को 1.25 फीसदी तक बढ़ाया है. नई दरें 29 दिसंबर, 2023 से लागू हैं. इससे पहले, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने भी सावधि जमाओं पर ब्याज दरें बढ़ाई थीं.
 
सर्वाधिक 1.25 फीसदी बढ़ोतरी 7-14 दिनों की अवधि में
 

बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक बयान में कहा, ”विभिन्न अवधि की 2 करोड़ रुपये तक की एफडी पर ब्याज दर 0.01 फीसदी से 1.25 फीसदी तक बढ़ाई गई है.” बयान के मुताबिक सर्वाधिक 1.25 फीसदी बढ़ोतरी 7-14 दिनों की अवधि में की गई है. इन जमाओं के लिए ब्याज दर 3 फीसदी से बढ़ाकर 4.25 फीसदी कर दी गई है. इसके बाद 15-45 दिन की अवधि के लिए ब्याज दर एक फीसदी बढ़कर 4.50 फीसदी कर दी गई है.

बैंक ऑफ बड़ौदा की एफडी दरें

>> बैंक ऑफ बड़ौदा 7 दिन से 14 दिन तक की अवधि के लिए एफडी ब्याज दर 3 फीसदी से बढ़ाकर 4.25 फीसदी कर दी है.
>> बैंक ऑफ बड़ौदा ने 15 दिन से 45 दिन की अवधि की दर को 100 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ाकर 3.50 फीसदी से 4.50 फीसदी कर दिया.
>> बैंक ऑफ बड़ौदा ने 46 दिनों से लेकर 90 दिनों तक की अवधि के लिए दर को 5 फीसदी से बढ़ाकर 5.50 फीसदी कर दिया है.
>> बैंक ऑफ बड़ौदा ने 91 दिन से 180 दिन तक की अवधि के लिए दर को 5 फीसदी से बढ़ाकर 5.60 फीसदी कर दिया.
>> बैंक ऑफ बड़ौदा ने 181 दिन से 210 दिन की अवधि के लिए दर में 25 बेसिस प्वाइंट्स की वृद्धि की.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button