
NICL Recruitment 2024 Notification: नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NICL) में नौकरी (Sarkari Naukri) सर्च कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. इसके तहत एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (जनरलिस्ट और विशेषज्ञ) (स्केल I) के पदों पर भर्तियां की जा रही है. NICL के इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 जनवरी से शुरू होगी और आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 22 जनवरी है. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट nationalinsurance.nic.co.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं.
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (जनरलाइज और स्पेशलिस्ट) (स्केल I) के लिए 274 पदों पर बहाली की जाएगी.
एनआईसीएल में फॉर्म भरने की क्या है आयु सीमा
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए अप्लाई करना चाह रहे हैं, उनकी आयु 1 जनवरी 2023 तक 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
ये है चयन प्रक्रिया
एनआईसीएल के इस भर्ती प्रक्रिया में लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में दो फेज फेज- I: प्रारंभिक परीक्षा ऑनलाइन और फेज- II: मुख्य परीक्षा ऑनलाइन शामिल है.
एनआईसीएल भर्ती में देना होगा आवेदन शुल्क
उम्मीदवार जो एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी से संबंध रखते हैं, उन्हें आवेदन शुल्क के तौर पर 250 रुपये का भुगतान करना होगा जबकि अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है.
एनआईसीएल में चयन होने पर मिलेगी सैलरी
उम्मीदवार जिनका भी चयन इन पदों के लिए होता है, उन्हें सैलरी के तौर पर 85,000 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन
NICL की आधिकारिक वेबसाइट nationalinsurance.nic.co.in पर जाएं.
होमपेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें.
बाद में अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें.
आवेदन फॉर्म जमा करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट लें.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे