छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

छत्तीसगढ़ की छोटी-छोटी पर महत्वपूर्ण जानकारी…पढ़े पूरी खबर…

जिला स्तरीय सर्तकता एवं मॉनीटरिंग समिति की बैठक 29 दिसंबर को

दुर्ग / अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1995 एवं संशोधन नियम 2016 के क्रियान्वयन की समीक्षा हेतु जिला स्तरीय सर्तकता एवं मॉनीटरिंग समिति की बैठक 29 दिसंबर 2023 को अपरान्ह 4 बजे कलेक्टर सभाकक्ष दुर्ग में आयोजित की गई है। आयोजित बैठक में समिति सदस्यों और संबंधित अधिकारियों को उपस्थिति सुनिश्चित करने कहा गया है।

पी.एम.श्री. योजना अंतर्गत आवेदन आमंत्रित

दुर्ग / जिला शिक्षा अधिकारी सह जिला परियोजना अधिकारी के निर्देशानुसार राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट के अनुसार जिला परियोजना कार्यालय दुर्ग के पी.एम.श्री. योजना 2023-24 के अंतर्गत चयनित ग्यारह विद्यालयों में अंशकालीन योगा, स्पोर्ट टीचर एवं कोचेस की नियुक्ति किया जायेगा। खेल शिक्षक व प्रशिक्षक हेतु न्यूनतम स्नातक शारीरिक शिक्षा डिग्री या शारीरिक शिक्षा के क्षेत्र में स्नातक की डिग्री वाले शिक्षकों व प्रशिक्षकांे एवं योग प्रशिक्षक हेतु योग से संबंधित प्रमाण पत्र अथवा समकक्ष योग्यताधारी आवेदक अपना आवेदन 03 जनवरी 2024 तक जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा दुर्ग की ओर सीधे/ पंजीकृत डाक द्वारा आवेदन प्रातः 10ः00 बजे से शाम 5ः30 बजे तक प्रस्तुत कर सकते है। विस्तृत जानकारी जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा दुर्ग के सूचना पटल पर कार्यालयीन समय में अवलोकन कर सकते है।

जिला स्तरीय समिति का गठन

दुर्ग / भारत सरकार सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा पूर्व में लागू की गई तोषण स्कीम 1989 के स्थान पर टक्कर मारकर भागना मोटरयान दुर्घटना प्रतिकर स्कीम 2022 लागू की गई है। जिसके अनुसार कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार समिति के अध्यक्ष कलेक्टर दुर्ग होंगे। सदस्य पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग, अनुविभागीय दंडाधिकारी दुर्ग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग, जिला परिवहन अधिकारी दुर्ग तथा सदस्य सचिव साधारण बीमा परिषद द्वारा नाम निर्दिष्ट अधिकारी लखपति बोरकर (संभागीय प्रबंधक)दुर्ग होंगे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button