
भिलाईनगर। विकसित भारत संकल्प यात्रा का पड़ाव आरसीसी पानी टंकी केम्प 02 एवं सेक्टर 10 गणेश मंच में गुरूवार को रहा । शिविर स्थल पर शासकीय योजना का लाभ उठाने नागरिकों की भीड़ रही। संकल्प शिविर में 5354 नागरिक शामिल हुए और योजनाओं से लाभान्वित होने 986 लोगो ने फार्म भरे। शिविर का शुभारंभ क्षेत्र के पार्षद सत्यवती जायसवाल एवं पार्षद विनोद चेलक, त्रिलोचन सिंह, अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा, पूजा पिल्ले, डे नोडल वेशराम सिन्हा, संजय बागड़े, बी.के.वर्मा, धर्मेन्द्र मिश्रा, अजय गौर,आलोक पसिने दिप्ती साहू विनिता वर्मा, वशीम खान,श्वेता वर्मा, शरद दुबे ने भारत माता एवं छत्तीसगढ़ महतारी के तैल्य चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलित किये इसके पश्चात उपस्थित नागरिको ने भारत को विकसित एवं समृद्व राष्ट्र बनाने का संकल्प भी लिए।
शिविर में उज्जवला योजना के गैस कीट ए.धरधा नायडू, बेबी साव, स्वनिधि योजना के अरूण सिंदे, सुपोषित बच्चों के रूप में प्रियांश तांडी, अराध्या निषाद को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से चंचल, पूजा देशलहरे का अतिथियों ने गोदभराई की रस्म अदायगी की।
शुक्रवार को शिवालय ग्राउण्ड ( वार्ड 38 एवं 39)एवं सड़क 15 के समीप (बोरिया मार्केट) के पास आयोजित किया गया है। शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वनिधि योजना, राशन कार्ड, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, महिला एवं बाल विकास, जिला स्वास्थ्य विभाग, आधार कार्ड, पेंशन योजना, मुद्रा लोन, आयुष्मान कार्ड भारतीय डांक तार विभाग, आदि शासन द्वारा संचालित योजनाओं के स्टाल लगाये गये जा रहे है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे