छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

छत्तीसगढ़ की छोटी-छोटी पर महत्वपूर्ण जानकारी…पढ़े पूरी खबर…

राजस्व शिविर का आयोजन

दुर्ग / जिले में राजस्व संबंधी कार्यों के सुचारू रूप से समुचित क्रियान्वयन एवं समस्याओं के निराकरण हेतु राजस्व शिविर का आयोजन किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भिलाई-3 अनुविभाग के अंतर्गत 28 दिसंबर 2023 को ग्राम जामुल, पुरैना, जंजगिरी एवं सिरसाकला में, 29 दिसंबर 2023 को सुरडुंग, उमदा, उरला एवं चोरहा में, 02 जनवरी 2024 को अकलोरडीह, सोमनी, जरवाय एवं परसदा में, 3 जनवरी को मोरिद एवं पथर्रा में, 05 जनवरी को गनियारी, दादर एवं कुगदा में, 06 जनवरी को कुम्हारी में, 8 जनवरी को देवबलौदा में, 09 जनवरी को हथखोज एवं चरौदा में, 10 जनवरी को भिलाई में राजस्व शिविर का आयोजन किया जाएगा।

धमधा अनुविभाग अंतर्गत 28 दिसम्बर 2023 को तुमाकला, सिल्ली, दानीकोकड़ी, परसबोड़, बरहापुर, धमधा में, 29 दिसंबर 2023 को सोनेसरार, राहटादाह, रक्सा, देवरी, गोबरा एवं ठेंगाभाट में, 1 जनवरी 2024 को दारगांव, गोता, मोहरेंगा, चीचा, अरसी एवं टेकापार में, 2 जनवरी को पथरिया (डो), नवागांव (पु.), हिर्री, टेमरी, साल्हेखुर्द एवं परसकोल में, 03 जनवरी को नवागांव (सा.), पगबंधी, अछोली, हिरेतरा, भाठाकोकड़ी, गाड़ाघाट एवं कंदई में, 04 जनवरी को कन्हारपुरी, पेन्ड्री (कु), बिरझापुर, डंगनिया, मोहलई, बिरोदा एवं हरदी में, 5 जनवरी को घोठा, खिलोराकला, अगार, बसनी, तितुरघाट एवं करेली में, 8 जनवरी को भरनी, पेन्ड्री (गो.), नंदवाय, खजरी, परोड़ा एवं रूहा में, 09 जनवरी को माटरा, धौराभाठा, खैरझिटी, डोडकी, सुखरीकला एवं बोरीबुजुर्ग में, 10 जनवरी को दनिया, सेवती, तरकोरी, पेण्ड्रीतराई, पुरदा एवं सेमरिया (लि.) में, 11 जनवरी को फुण्डा, डोमा, लिटिया, पोटिया (से.), हिर्री एवं मड़ियापार में, 12 जनवरी को बिरेझर में, 15 जनवरी को हसदा में, 16 जनवरी को गाड़ाडीह में, 17 जनवरी को परसदापार में शिविर आयोजित किया जाएगा।

दुर्ग अनुविभाग अंतर्गत 28 दिसम्बर को ग्राम अछोटी, चिंगरी, भेड़सर एवं डांडेसरा, 29 दिसम्बर को बोरई, नगपुरा, जंजगिरी एवं कुथरेल में, 30 दिसम्बर को ग्राम कोलिहापुरी, पीसेगांव, गनियारी एवं खपरी में, 01 जनवरी 2024 को डूमरडीह, उमरपोटी, पीपरछेड़ी एवं रसमड़ा में, 02 जनवरी को ग्राम बोरीगारका, कातरो खपरी कु. एवं कुटेलाभाठा में, 03 जनवरी को कोकड़ी, पुरई, मतवारी एवं रिसामा में, 04 जनवरी को ग्राम घुघसीडीह, खोपली, चंदखुरी एवं हनोदा में, 05 जनवरी को ग्राम धनोरा, खम्हरिया, चिरपोटी एवं मचान्दुर में, 06 जनवरी को ग्राम पाउवारा, करगाडीह, कोटनी एवं मोहलई में, 07 जनवरी को ग्राम ननकट्टी में, 08 जनवरी को चिखली, महमरा, बेलौदी एवं अंजोरा ख में, 09 जनवरी को ग्राम बिरेझर, थनौद, जेवरा एवं सिरसाखुर्द में, 10 जनवरी को ग्राम भटगांव, समोदा, चंगोरी एवं खाड़ा में, 11 जनवरी को ग्राम करंजा भिलाई, कचांदुर, झोला एवं तिरगा में, 12 जनवरी को ग्राम भोथली, निकुम, बासीन एवं खेदामारा, 15 जनवरी को आमटी, विनायकपुर, अरसनारा एवं ढौर में, 16 जनवरी को ग्राम आलबरस, भरदा, बोडे़गांव एवं रवेलीडीह में, 17 जनवरी को ग्राम कोनारी, अण्डा, अंजोरा-ढाबा एवं ढाबा में शिविर आयोजित किया जाएगा।

पी.एम.श्री. योजना अंतर्गत आवेदन आमंत्रित

दुर्ग / कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के निर्देशानुसार जिला परियोजना कार्यालय दुर्ग के पी.एम.श्री. योजना के अंतर्गत संचालित शासकीय प्राथमिक शाला रुआबांधा, विकासखण्ड- दुर्ग (ग्रामीण) हेतु एक निश्चित अवधि (जनवरी 2024 से 31 मार्च 2024 तक) के लिए 20 हजार रूपये प्रतिमाह की दर से कार्य करने हेतु स्पेशल ऐजुकेटर के 02 पदो के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इच्छुक आवेदक अपना आवेदन जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा दुर्ग की ओर सीधे अथवा पंजीकृत डाक द्वारा 3 जनवरी 2024 सुबह 10 बजे से शाम 5.30 तक प्रस्तुत कर सकते है। विस्तृत जानकारी जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा दुर्ग के सूचना पटल पर कार्यालयीन समय में अवलोकन कर सकते है।

जिला अस्पताल में बिना किसी चीर-फाड़ के नसबंदी निःशुल्क में

दुर्ग / जिला चिकित्सालय दुर्ग में परिवार नियोजन को बढ़ावा देने हेतु प्रतिदिवस पुरूष नसबंदी डॉ. वाय.के. शर्मा सर्जरी विशेषज्ञ द्वारा किया जा रहा है। जिला चिकित्सालय दुर्ग में पुरुष नसबंदी एनएसवीटी पद्धति के माध्यम से किया जेाता है जिसमें बिना किसी चीर-फाड़ के नसबंदी निःशुल्क किया जा रहा है। जिला चिकित्सालय दुर्ग में पुरुष नसबंदी कराने वाले पुरूष को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत परिवार नियोजन कार्यक्रम अंतर्गत 3 हजार रूपये राशि उनके खाते में हस्तांतरित की जाती है। पुरूष नसबंदी कराने से पूर्व हितग्राही को विशेषज्ञ द्वारा बताये गये कुछ ब्लड टेस्ट कराने होते है। डॉ. वाय.के. शर्मा सर्जिकल स्पेशलिस्ट जिला चिकित्सालय दुर्ग ने बताया कि पुरूष नसबंदी करने के कई फायदे है- गर्भावस्था को रोकने में पुरुष नसबंदी 99 प्रतिशत से अधिक प्रभावी है।

पुरूष नसबंदी कराने वाले में जटिलताओं की संभावना कम रहती है। पुरूष नसबंदी कराने वाले के हार्माेन के स्तर को प्रभावित नहीं करता है। इसे महिला नसबंदी के सरल और सुरक्षित विकल्प के रूप में चुना जा सकता है। जिला चिकित्सालय दुर्ग में होने वाले सफल पुरुष नसबंदी किये जाने पर डॉ. अरूण कुमार साहू सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक ने डॉ. वाय.के. शर्मा सर्जरी विशेषज्ञ एवं मेजर ओटी के अधिकारी एवं कर्मचारी को पुरुष नसबंदी कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान देने पर शुभकामनाएं दी है। साथ ही आह्वाहन किया गया है कि परिवार नियोजन की इच्छा रखने वाले पुरूष जिला चिकित्सालय दुर्ग में आकर निःशुल्क पुरूष नसबंदी करवा सकते है

लेखा समाधान हेतु बैठक 28 दिसम्बर को

दुर्ग / भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन-2023 की लेखा समाधान संधारण हेतु 28 दिसम्बर 2023 को समय पूर्वान्ह 11 बजे कलेक्टर सभाकक्ष, कलेक्टर परिसर प्रथम तल दुर्ग में लेखा समाधान बैठक आयोजित की गई हैै। उक्त बैठक में अभ्यर्थी को अपने निर्वाचन व्यय की न्यूनोक्त राशि, यदि कोई है, का लेखा समाधान करने का एक अवसर दिया जाएगा, जिससे निर्वाचन व्यय की विवादित मदों का लेखा समाधान हो सकें। विधानसभा निर्वाचन के अभ्यर्थी बैठक में नियत समय पर उपस्थित होकर निर्वाचन व्यय की विवादित मदों का लेखा समाधन करा सकते हैं।

जिला पंचायत की समान्य सभा की बैठक 28 को

दुर्ग / जिला पंचायत दुर्ग की सामान्य सभा की बैठक जिला पंचायत के सभाकक्ष में 28 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे आयोजित की गई है। बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारियों को उपस्थिति सुनिश्चित करने कहा गया है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button