छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

28 दिसम्बर को शहर के चार स्थानों में लगाया जायेगा पट्टा के लिये आवेदन शिविर

दुर्ग / दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के निर्देशानुसार एवं आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के मार्गदर्शन में राजस्व विभाग और नगर निगम द्वारा शिविर एक दिवसीय का पट्टा से संबंधित आवेदन लिये जाने हेतु शिविर 28 दिसम्बर को समय 10 बजे से 5 बजे तक आयोजित किया जा रहा है।निम्नानुसार शिविर स्थल: चंद्रशेखर स्कूल में 11 वार्डो के लिये लगेगा,जिसमे वार्ड 1,2,3,4,5,6,34,35,56,57 एवं 58 में रहने वाले हितग्राहियों के लिये होगा।इसी प्रकार आदित्य नगर वार्ड कार्यालय में 14 वार्डो के हितग्राहियों के लिए वार्ड 11,12,13,14,15,16,17,18,19,20,21,22,59 एवं 60 शामिल है।

इसके अलावा गुरुघासीदास वार्ड के करीब अम्बेडकर भवन के 13 वार्डो के लिए वार्ड 44 में वार्ड 40,41,42,43,44,45,46,47,48,49,50,51 एवं 52 के क्षेत्र वासियों के लिए होगा।साथ ही सुभाष स्कूल संतराबाड़ी में 13 वार्डो के लिए एक दिवसीय पट्टा से संबंधित वार्ड 7,8,9,10,23,24,25,26,27,28,29,30 और 31 में लगेगा शिविर।पोटियाकला स्कूल में 9 वार्डो के लिये भी पट्टा आवेदन शिविर का आयोजन इन वार्ड में 32,33,36,37,38,39,53,54 एवं 55 में हितग्राही अपने वार्ड के नजदीकी शिविर में पट्टा संबधित आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button