छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

ग्राम पाउवारा व छत्तीसगढ़ डड़सेना (सिन्हा) कलार समाज जन कल्याण समिति द्वारा आयोजित युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं पारिवारिक मिलन समारोह में ललित चंद्राकर हुए शामिल

दुर्ग / 24 दिसंबर को महार /महारा झरिया समाज के युवक – युवती परिचय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह आयोजन सम्पन हुआ । जिसमें जिले भर के कई युवा युवती इकट्ठे हुए । जिला के महार /महार झरिय समाज संघ वाह ललित चंद्राकर कि सुबह 12:00 इष्ट नारायण देव की आरती पूजा किए और ग्राम वासियों आपने संबोधन में कहा मैं समाज कल्याण मैं अपना पूरा योगदान दूंगा और समाज कल्याण के लिए हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में केंद्र की योजनाएं और राज्य की योजनाओं ग्राम वासियों के लिए अधिक से अधिक लाभ मिले इसके लिए मैं निरंतर काम कर रहा हूं और पार्टी के कार्यकर्ता योजनाओं के लिए निरंतर काम कर रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की संकल्प यात्रा केंद्र की ओर राज्य की विभिन्न योजनाओं की जानकारियां ग्राम वासियों को निरंतर बताया जा रही हैं फिर दोपहर 12:00 बजे साहू युवक – युवती परिचय सम्मेलन उनके अभिभावकों की उपस्थिति में ।

दोपहर 2:30 बजे नवनिर्वाचित चंद्राकर का अभिनंदन । उपरांत 2:00 बजे अतिथियों का सत्कार साथ ही उनका उद्बोधन हुआ । ललित चंद्राकर ने कहा हमारा लक्ष्‌य संस्कृति का विकास करना है समाज को बेहतर स्थिति में निर्मित काम करना ललित चंद्राकर ग्राम वासियों कहा इस अवसर पर समाज के राकेश हिरवानी.वामन साहू . सुनील बमबोडे . भानुप्रताप गनिर . गेंद लाल सहारे.विमला कमड़े . एम आर सोरधे. मंतराम रापुरिया . पवन रवापर्डे .किशोर रापुरिया. केवल आसनी . रामकुमार वर्मा जी. राधेश्याम मैथिल . नेमसिंह कौशिक . रामनारायण गजभीम. बंटी रामटेके . डिगेश्वर अंगारे औरछत्तीसगढ़ डड़सेना (सिन्हा) कलार समाजै जन कल्याण समिति .युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं पारिवारिक मिलन समारोह में युवक युवती परिचय सम्मेलन में सखीराम सिन्हा अशोक कुमार सिन्हा डॉ. कृपाराम गजेन्द्र समाज वह सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना ग्राम वासियों उपास्ति रहे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button