छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

अवैध शराब बिक्री करते दो आरोपी गिरफ्तार…

दुर्ग / ज्ञात हो कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला- दुर्ग राम गोपाल गर्ग के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर विश्व दीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में अवैध शराब बिक्री करने वालो के विरूद्ध अभियान चलाकर धर पकड़ कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त है। इसी तारतम्य में दिनांक 20.12.2023 की रात मुखबीर द्वारा सूचना मिला की एक व्यक्ति डेरा बस्ती मंच के पास फरीद नगर के पास शराब बिक्री कर रहा है। सूचना मिलते ही सुपेला पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंची और संदेही को घेराबंदी का पकड़ा गया। संदेही से नाम पता पूछने पर अपना नाम देवेन्द्र नेताम डेरा बस्ती फरीद नगर का रहने वाला बताया जिनके कब्जे से 31 पौवा देशी प्लेन मदिरा जप्त किया गया।

इसी तहर दिनांक 20.12.2023 की रात ही मुखबीर द्वारा सूचना मिला की एक व्यक्ति गदा चैक के पास अपनी स्कूटी मेंअवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है सूचना मिलते ही सुपेला पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस को आते देख संदेही अपनी स्कूटी से भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। संदेही से नाम पता पूछने पर अपना नाम मनकू उईके डेरा बस्ती फरीद नगर का रहने वाला बताया जिनके कब्जे से 30 पौवा देशी प्लेन मदिरा एवं स्कूटी एक्टीवा सीजी 07 बीजेड 1715 कुल जुमला कीमती 55,000 रूपये जप्त कर दोनो आरोपियांे को आज दिनांक 21.12.2023 को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा, सउनि दिनेश सिंह, प्र.आर. अभय शुक्ला, संतोष राज, का विशेष योगदान रहा।

अपराध क्र- 1268/2023

धारा- 34(2) आबकारी एक्ट
जप्ती- 31 पौवा देशी शराब
आरोपी का नाम- देवेन्द्र नेताम पिता राजधानी नेताम उम्र 24 साल निवासी डेरा बस्ती सुपेला

अपराध क्र- 1279/2023

धारा- 34(2) आबकारी एक्ट
जप्ती- 30 पौवा देशी शराब एवं स्कूटी एक्टीवा
आरोपी का नाम- मनकू उईके पिता गौकरण उईके उम्र 29 साल निवासी डेरा बस्ती फरीद नगर सुपेला
कुल जुमला कीमती 55,000 रूपये

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button