छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

छत्तीसगढ़ की छोटी-छोटी पर महत्वपूर्ण जानकारी…पढ़े पूरी खबर…

अवैद्य परिवहन में संलिप्त 06 वाहन जप्त

दुर्ग / जिले में अवैद्य परिवहन, उत्खनन एवं भंडारण पर प्रभावी रोकथाम हेतु 20 दिसंबर 2023 को खनिज विभाग के टीम द्वारा जिला अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों उतई, पाऊवारा, सेलूद, गोड़पेण्ड्री एवं अण्डा का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें विभिन्न वाहनों के माध्यम से खनिजों चूनापत्थर, मुरूम, ईंट के अवैध परिवहन में संलिप्तता पाए जाने पर 6 वाहनों को जप्त कर प्रकरण दर्ज किया गया है।

सैनिक स्कूल अम्बिकापुर हेतु निकली भर्ती

दुर्ग / रक्षा मंत्रालय के अधीन संचालित सैनिक स्कूल अम्बिकापुर, मेण्ड्राकला, जिला सरगुजा में लोवर डिविजन क्लर्क (एल.डी.सी.), मेडिकल ऑफिसर एवं नर्सिंग सिस्टर (केवल महिला) के 1-1 पद हेतु आवेदन आमंत्रित किये गए है। इच्छुक आवेदक निर्धारित आवश्यक दस्तावेजों के साथ विज्ञापन के प्रकाशन की तिथी से 21 दिनों के भीतर सैनिक स्कूल अम्बिकापुर के कार्यालय में आवेदन कर सकते है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूल किसी भी डाक देरी के लिए ज़िम्मेदार नहीं होगा।

रिक्तियों की संख्या परिवर्तित की जा सकती है। स्कूल प्रशासन किसी भी समय किसी भी पद के लिए भर्ती प्रक्रिया को रद्द करने या बिना सूचना के अधूरे आवेदनों को अस्वीकार करने का अधिकार सुरक्षित रखता है। योग्यता मानदंड, आवेदन पत्र और भर्ती प्रक्रिया से संबंधित अन्य जानकारी स्कूल की वेबसाइट ‘www.sainikschoolambikapur.org.in’ पर देख सकते है।

जिला चिकित्सालय में ओडोंटोजेनिक केराटोसिस्ट की हुई सफल सर्जरी

दुर्ग / भिलाई निवासी 14 वर्षीय पूर्वेंद्र कुमार एक दुर्लभ बीमारी ओडोंटोजेनिक केराटोसिस्ट से ग्रसित था । मरीज को पिछले 2 महीने से ऊपरी जबड़े के दांई तरफ सूजन थी। बच्चा जन्म से ही क्लैफ्ट लिप एवं क्लैफ्ट पैलेट नामक बीमारी से ग्रसित था। सी टी स्कैन की रिपोर्ट से दांई मैक्सिलरी साइनस में एक बड़ी सिस्ट/ थैली का अनुमान लगाया गया उसके बाद पूर्वेंद्र का इलाज शुरू किया गया। ऑपरेशन के पहले एफ. एन. ए. सी. एवं इंसीजनल बायोप्सी की गई जिसमे भी सिस्ट का ही अनुमान लगाया गया। रिपोर्ट आने के बाद पूर्वेंद्र का ऑपरेशन किया गया और सिस्ट निकाला गया जिसे बायोप्सी के लिए भेजा गया जिसमे ओडोंटोजेनिक केराटोसिस्ट की पुष्टि की गई।

ओडोंटोजेनिक केराटोक्स्ट एक दुर्लभ सिस्ट है जो स्थानीय रूप से आक्रामक है और बार बार होने का खतरा बना रहता है। सिस्ट निकलने के बाद 5 फ्लोरो यूरेसिल का पैक डाला गया जिसे 24 घंटे बाद निकाला गया जिससे सिस्ट की दुबारा होने की संभावना कम हो जाती है। यह ऑपरेशन जिला अस्पताल दुर्ग में निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. संजय वालवेंद्र ,मैक्सिलो फेशियल सर्जन डॉ. कामिनी डडसेना ने किया। डेंटल सर्जन डॉ. शिवांशी अग्निहोत्री ने सर्जरी में सहयोग किया। स्टाफ नर्स शिबेन दानी, रमेश, शाइनी चेरियन, भागीरथी ने भी अहम भूमिका निभाई।

मृतक के परिजनों को मिली 8 लाख रुपए की आर्थिक सहायता

दुर्ग / कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 8 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुडीपारा वार्ड क्र. 14 मालपुरी (कला) तहसील धमधा, जिला दुर्ग निवासी धन्यराज चौहान उर्फ धनंजय चौहान की विगत 29 मार्च 2022 को तालाब में डूबने से मृत्यु हो गयी थी। इसी प्रकार ग्राम महमरा थाना पुलगांव तहसील व जिला दुर्ग निवासी श्रीमती दुर्गी निषाद की विगत 12 अप्रैल 2019 को मृत्यु हो गयी थी।

कलेक्टर द्वारा शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन के प्रावधानों के अनुरूप स्व. धन्यराज चौहान के पिता बलराम चौहान को एवं स्व. श्रीमती दुर्गी निषाद के पुत्र धनेश्वर निषाद को 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।

कार्यालय जिला पंचायत दुर्ग में दिशा की बैठक 27 दिसंबर 2023 को

दुर्ग / ग्रामीण कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिए जिला विकास समन्वय निगरानी समिति (DISHA) की बैठक श्री विजय बघेल सांसद दुर्ग की अध्यक्षता में 27 दिसंबर 2023 को कार्यालय जिला पंचायत, दुर्ग के सभाकक्ष में दोपहर 1 बजे आयोजित की गई है। संबंधित अधिकारियों को निर्धारित तिथि व समय पर बैठक में उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया है।

निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित

दुर्ग / अंत्यावसायी व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्र, औद्योगिक क्षेत्र, जवाहर नगर गेट के पास, धमधा नाका दुर्ग में अनुसूचित जाति वर्ग के इच्छुक युवतीयों को निःशुल्क प्रशिक्षण टेªड गारमेंट मेकिंग में देने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 दिसम्बर 2023 है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 8319642983, 8103830896 में सम्पर्क कर सकते है। अंत्यावसायी व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्र दुर्ग के प्रबंधक से मिली जानकारी अनुसार पात्रता की शर्ते आवेदक अनुसूचित जाति वर्ग का हो (जाति प्रमाण पत्र तहसीलदार/नायब तहसीलदार/पार्षद/सरपंच) का प्रस्तुत करना होगा।

आधार कार्ड की छायाप्रति, निवास प्रमाण पत्र (तहसीलदार/नायब तहसीलदार/पार्षद/सरपंच) का प्रस्तुत करें। आवेदक की वार्षिक आय शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र हेतु 1 लाख 50 हजार रूपये तक हो आय प्रमाण पत्र (तहसीलदार/नायब तहसीलदार/पटवारी ) द्वारा जारी हो। आवेदक की उम्र- 18 वर्ष होना अनिवार्य है। अंकसूची (आठवी उतीर्ण ) तथा दो फोटोग्राफ पास पोर्ट साईज जमा करना होगा।

121 पदों के लिए 22 दिसम्बर को रोजगार मेला का आयोजन

दुर्ग / जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग द्वारा सृजन रोजगार अंतर्गत नियोजक द्वारा उपलब्ध रिक्त पदों को भरने के लिए प्लेसमेंट का आयोजन 22 दिसम्बर 2023 को समय प्रातः 10.30 बजे से 3.00 बजे तक खण्डेलवाल भवन, सरकारी अस्पताल के सामने, वार्ड क्र. 20, वैशाली नगर भिलाई में किया जाएगा। प्लेसमेंट केम्प में नियोजक एस. आर हॉस्पिटल रिसर्च सेंटर चिखली पो. जेवरा सिरसा रोड दुर्ग के लिए 121 पद रिक्त हैं। जिसमें नर्सिंग स्टॉफ, डायलायसिस टेक्नीशियन, मेडिकल ऑफिसर, डेंटिस, फिजियोथेरेपी, ओटी टेक्नीशियन, एक्सरे टेक्नीशियन, आप्थेल्मिक टेक्नीशियन, पैथोलॉजी लैब, फिल्ड ऑफिसर, इलेक्ट्रिशियन, ड्राइवर, कार्पाेरेट मेन, गार्ड, अकाउंटेंट, फार्मसिस्ट, कोम्पो. ओपी, जीएम मार्केटिंग, प्लंबर मल्टिपल वर्कर, टीपीए इंचार्ज नर्सिंग सुप्रिटेंडेंट पद शामिल है।

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग के उप संचालक आर.के.कुर्रे के अनुसार इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण एवं अंकसूची, पहचान पत्र (मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, राशन कार्ड) रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र समस्त दस्तावेजांे की (छायाप्रति) के साथ प्लेसमंेट केम्प/रोजगार मेला में उपस्थित हो सकते है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button