
दुर्ग / पहली बार सुराना महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक पंकज यादव जी के नेतृत्व में दुर्ग विश्वविद्यालय की योगा टीम ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम में KIIT भुनेश्वर,उड़ीसा में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी यह प्रतियोगिता दिनांक 21 से 24 दिसंबर 2023 को होगी प्रतियोगिता में उदित एवं राहुल साहू का चयन किया गया है यह पहले भी योगा कंपटीशन में नेशनल प्लेयर रह चुके हैं।
तथा कोच मैनेजर पंकज यादव का उनकी योगा टीम के लिए हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉक्टर अरुण पल्टा एवं समस्त विश्वविद्यालय के सदस्य ,सुराना महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर पूजा मल्होत्रा एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के HOD डॉक्टर लांझेवार ,हेमचंद विश्वविद्यालय के स्पोर्ट डायरेक्ट डॉ.नामदेव सर ने शुभकामनाएं दिए एवं बच्चों का उत्साहवर्धन कियाl।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे